ETV Bharat / sports

BFI अधिकारियों, EC सदस्यों का कार्यकाल 3 महीने बढ़ा - Delhi High Court

बीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि बैठक में यह फैसला लिया गया कि अधिकारियों और ईसी सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाने के अलावा एजीएम और चुनाव के लिए फरवरी 2021 की समय सीमा रखी गई है.

BFI
BFI
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने गुरुवार एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि अध्यक्ष पद के चुनाव की नई तारीख आने तक मौजूदा अधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य अपना कामकाज देखते रहेंगे.

बीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस हुई आपात बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अधिकारियों और ईसी सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाने के अलावा एजीएम और चुनाव के लिए फरवरी 2021 की समय सीमा रखी गई है.

इस बैठक में बीएफआई से संबंद्ध राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से जुड़े संघों के अधिकारी शामिल हुए.

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह

एनबीए में खेलने वाले पहले भारतीय सतनाम डोपिंग के चलते प्रतिबंधित

बयान के मुताबिक, "यह फैसला लिया गया कि मौजूदा अधिकारियों और ईसी सदस्यों का कार्यकाल तीन महीने तक या चुनाव होने तक बढ़ाया जा रहा है. साथ ही एजीएम फरवरी 2021 में कराने का फैसला लिया गया, अगर फिजिकल मीटिंग संभव नहीं हुई तो एजीएम और चुनाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया जा सकता है."

यह भी फैसला लिया गया है कि चुनाव और उससे संबंधित प्रक्रियाओं को लेकर रिटर्निंग आफिसर से सलाह के बाद लिया जाएगा और निदेशक प्रशासन एक एफिडेविट के माध्यम से माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय को इस बात की जानकारी देंगे.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई)
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई)

बीएफआई के चुनाव गुरुग्राम में 18 दिसम्बर को होने थे. लेकिन कोविड-19 सम्बंधी सुरक्षा कारणों के चलते इसके अध्यक्ष अजय सिंह ने इसे स्थगित कर दिया था, क्योंकि बीएफआई के अधिकतर राज्य संघों ने कोरोना महामारी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी.

इसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीएफआई के अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित करने के फैसले पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने बीएफआई कार्यकारी परिषद को विस्तार देने से इनकार कर दिया और महासंघ को चुनाव कराने का निर्देश दिया था.

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने गुरुवार एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि अध्यक्ष पद के चुनाव की नई तारीख आने तक मौजूदा अधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य अपना कामकाज देखते रहेंगे.

बीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस हुई आपात बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अधिकारियों और ईसी सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाने के अलावा एजीएम और चुनाव के लिए फरवरी 2021 की समय सीमा रखी गई है.

इस बैठक में बीएफआई से संबंद्ध राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से जुड़े संघों के अधिकारी शामिल हुए.

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह

एनबीए में खेलने वाले पहले भारतीय सतनाम डोपिंग के चलते प्रतिबंधित

बयान के मुताबिक, "यह फैसला लिया गया कि मौजूदा अधिकारियों और ईसी सदस्यों का कार्यकाल तीन महीने तक या चुनाव होने तक बढ़ाया जा रहा है. साथ ही एजीएम फरवरी 2021 में कराने का फैसला लिया गया, अगर फिजिकल मीटिंग संभव नहीं हुई तो एजीएम और चुनाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया जा सकता है."

यह भी फैसला लिया गया है कि चुनाव और उससे संबंधित प्रक्रियाओं को लेकर रिटर्निंग आफिसर से सलाह के बाद लिया जाएगा और निदेशक प्रशासन एक एफिडेविट के माध्यम से माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय को इस बात की जानकारी देंगे.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई)
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई)

बीएफआई के चुनाव गुरुग्राम में 18 दिसम्बर को होने थे. लेकिन कोविड-19 सम्बंधी सुरक्षा कारणों के चलते इसके अध्यक्ष अजय सिंह ने इसे स्थगित कर दिया था, क्योंकि बीएफआई के अधिकतर राज्य संघों ने कोरोना महामारी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी.

इसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीएफआई के अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित करने के फैसले पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने बीएफआई कार्यकारी परिषद को विस्तार देने से इनकार कर दिया और महासंघ को चुनाव कराने का निर्देश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.