ETV Bharat / sports

PKL-7 :  तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस का मैच 42-42 से रहा ड्रॉ - telegu titans vs patna pirates

तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के बीच प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला 42-42 से ड्रॉ हो गया है. पटना के लिए उसके स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने 17 रेड अंक लिए.

pkl
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:12 AM IST

पुणे : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में श्रीछत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के बीच खेला गया मैच 42-42 से टाई रहा.

पटना के लिए उसके स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने 17 रेड अंक लिए. टाइटंस के दो खिलाड़ियों सिद्धार्थ देसाई और रजनीश ने सुपर-10 लगाया.

पहले हाफ में टाइटंस ने अच्छी शुरुआत करते हुए अपने मजबूत डिफेंस के दम पर पटना के स्टार प्रदीप को काबू में रखा. वहीं रजनीश और सिद्धार्थ उसके लिए लगातार अंक ले रहे थे. पांचवें मिनट में रजनीश ने सुपर रेड से तीन अंक ले अपनी टीम को मजबूत किया.

मैच के दौरान  तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के खिलाड़ी
मैच के दौरान तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के खिलाड़ी

छठे मिनट में टाइटंस ने पटना को ऑल आउट कर 11-6 की बढ़त ले ली. पटना ने अंत तक आते-आते लगातार अंक लेते हुए स्कोर 19-19 से बराबर किया और इसी स्कोर के साथ पहले हाफ का अंत हुआ.

टाइटंस ने पहले हाफ की जिस तरह शुरुआत की थी उसी तरह वह दूसरे हाफ में आगे बढ़ रही थी. 25वें मिनट तक वे 25-23 से आगे थी. इस बढ़त को टाइटंस ने 29-23 तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़े- रियो में जो सपना अधूरा रह गया था, उसे पूरा करने का वक्त आ गया है : विनेश

पटना ने भी अंक लेने चालू रखे लेकिन वह टाइटंस को रोक नहीं पा रही थी.35-29 से टाइटंस आगे थे.

यहां पटना ने उसे लगातार अंक लेने से रोका और खुद निरंतरता रखते हुए आगे बढ़ती गई. अंकों के अंतर को कम करते हुए उसने स्कोर 36-39 कर दिया.

मैच खत्म होने में तीन मिनट का समय बाकी था और स्कोर 40-40 से बराबर हो चुका था. दोनों टीमों ने दो-दो अंक ले मैच का अंत बराबरी पर किया.

पुणे : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में श्रीछत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के बीच खेला गया मैच 42-42 से टाई रहा.

पटना के लिए उसके स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने 17 रेड अंक लिए. टाइटंस के दो खिलाड़ियों सिद्धार्थ देसाई और रजनीश ने सुपर-10 लगाया.

पहले हाफ में टाइटंस ने अच्छी शुरुआत करते हुए अपने मजबूत डिफेंस के दम पर पटना के स्टार प्रदीप को काबू में रखा. वहीं रजनीश और सिद्धार्थ उसके लिए लगातार अंक ले रहे थे. पांचवें मिनट में रजनीश ने सुपर रेड से तीन अंक ले अपनी टीम को मजबूत किया.

मैच के दौरान  तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के खिलाड़ी
मैच के दौरान तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के खिलाड़ी

छठे मिनट में टाइटंस ने पटना को ऑल आउट कर 11-6 की बढ़त ले ली. पटना ने अंत तक आते-आते लगातार अंक लेते हुए स्कोर 19-19 से बराबर किया और इसी स्कोर के साथ पहले हाफ का अंत हुआ.

टाइटंस ने पहले हाफ की जिस तरह शुरुआत की थी उसी तरह वह दूसरे हाफ में आगे बढ़ रही थी. 25वें मिनट तक वे 25-23 से आगे थी. इस बढ़त को टाइटंस ने 29-23 तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़े- रियो में जो सपना अधूरा रह गया था, उसे पूरा करने का वक्त आ गया है : विनेश

पटना ने भी अंक लेने चालू रखे लेकिन वह टाइटंस को रोक नहीं पा रही थी.35-29 से टाइटंस आगे थे.

यहां पटना ने उसे लगातार अंक लेने से रोका और खुद निरंतरता रखते हुए आगे बढ़ती गई. अंकों के अंतर को कम करते हुए उसने स्कोर 36-39 कर दिया.

मैच खत्म होने में तीन मिनट का समय बाकी था और स्कोर 40-40 से बराबर हो चुका था. दोनों टीमों ने दो-दो अंक ले मैच का अंत बराबरी पर किया.

Intro:Body:

PKL-7 :  तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस का मैच 42-42 से रहा ड्रॉ









तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के बीच प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला 42-42 से ड्रॉ हो गया है.





पुणे : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में श्रीछत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के बीच खेला गया मैच 42-42 से टाई रहा.



पटना के लिए उसके स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने 17 रेड अंक लिए. टाइटंस के दो खिलाड़ियों सिद्धार्थ देसाई और रजनीश ने सुपर-10 लगाया.



पहले हाफ में टाइटंस ने अच्छी शुरुआत करते हुए अपने मजबूत डिफेंस के दम पर पटना के स्टार प्रदीप को काबू में रखा. वहीं रजनीश और सिद्धार्थ उसके लिए लगातार अंक ले रहे थे. पांचवें मिनट में रजनीश ने सुपर रेड से तीन अंक ले अपनी टीम को मजबूत किया.



छठे मिनट में टाइटंस ने पटना को ऑल आउट कर 11-6 की बढ़त ले ली. पटना ने अंत तक आते-आते लगातार अंक लेते हुए स्कोर 19-19 से बराबर किया और इसी स्कोर के साथ पहले हाफ का अंत हुआ.



टाइटंस ने पहले हाफ की जिस तरह शुरुआत की थी उसी तरह वह दूसरे हाफ में आगे बढ़ रही थी. 25वें मिनट तक वे 25-23 से आगे थी. इस बढ़त को टाइटंस ने 29-23 तक पहुंचा दिया.



पटना ने भी अंक लेने चालू रखे लेकिन वह टाइटंस को रोक नहीं पा रही थी.35-29 से टाइटंस आगे थे.



यहां पटना ने उसे लगातार अंक लेने से रोका और खुद निरंतरता रखते हुए आगे बढ़ती गई. अंकों के अंतर को कम करते हुए उसने स्कोर 36-39 कर दिया.



मैच खत्म होने में तीन मिनट का समय बाकी था और स्कोर 40-40 से बराबर हो चुका था. दोनों टीमों ने दो-दो अंक ले मैच का अंत बराबरी पर किया.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.