सुराबाया (इंडोनेशिया): भारत की तस्नीम मीर ने एशिया बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप में शुक्रवार को लड़कियों के अंडर-15 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन वरुण कपूर लड़कों के अंडर-17 वर्ग से बाहर हो गए.
गुजरात की तस्नीम ने मलेशिया की वेन सी चान को केवल 20 मिनट में 21-6, 21-16 से हराया. उनका अगला मुकाबला जापान की माया तागुची से होगा. लड़कों के अंडर-17 एकल में महाराष्ट्र के वरुण कपूर को इंडोनेशिया के रायनाल्डी ओक्टाविनोर रिज्की से 19-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि असम के तन्मय बिकास बरूआ ने अंडर-15 डेनमार्क के फारेल सतरिया परडाना को 24-22, 21-15 से पराजित किया. बरूआ ने लक्ष्य शर्मा के साथ अंडर-15 युगल में थाईलैंड के तनाकोर्न मीचा और टाइनकुन तियानचान को 21-18, 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
इसी के साथ, लोकेश रेड्डी और अंकित मंडल की जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंच गई है. लड़कियों के युगल में आंद्रिया सराह कुरियन और पवित्रा नवीन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन अंडर-17 वर्ग में जनानी अनंतकुमार और तान्या हेमंत की जोड़ी आगे बढ़ने में सफल रही.