ETV Bharat / sports

ताइवान की टीम झुकी, चीन में ओलंपिक समारोह में शिरकत करेगी - ताइवान बीजिंग ओलंपिक

IOC के चीन के साथ दशकों पुराने समझौते के तहत ताइवान के खिलाड़ी ओलंपिक में चीनी ताइपे के तौर पर प्रतिस्पर्धा करते हैं. चीन ताइवान के स्व-शासित द्वीप के अपना क्षेत्र होने का दावा करता है.

Taiwan's team bows down, to attend Olympic ceremony in China
Taiwan's team bows down, to attend Olympic ceremony in China
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:08 AM IST

बीजिंग: ताइवान के ओलंपिक अधिकारियों ने शुक्रवार को होने वाले बीजिंग खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने के फैसले को पलटते हुए कहा कि IOC (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) ने उन पर ऐसा करने का दबाव डाला था.

IOC के चीन के साथ दशकों पुराने समझौते के तहत ताइवान के खिलाड़ी ओलंपिक में चीनी ताइपे के तौर पर प्रतिस्पर्धा करते हैं. चीन ताइवान के स्व-शासित द्वीप के अपना क्षेत्र होने का दावा करता है.

IOC ने मंगलवार को कहा, "चीनी ताइपे ओलंपिक समिति ने इस साल के शीतकालीन खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है".

ये भी पढ़ें- तस्वीर के जरिए देखिए बीजिंग ओलंपिक के साथ मनाया गया चीनी न्यू ईयर

ताइवान के अधिकारियों ने कहा कि ओलंपिक चार्टर के तहत दायित्वों को पूरा करने और IOC द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बाद उनका देश बीजिंग में उद्घाटन समारोह में प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजने की अपनी योजना में 'माहौल के अनुकूल' बदलाव करेगा.

पिछले साल, उत्तर कोरिया ने टोक्यो ओलंपिक में टीम भेजने से इनकार कर दिया था तब आईओसी ने चार्टर नियमों का हवाला देकर उसे बीजिंग खेलों से निलंबित कर दिया था.

बीजिंग शीतकालीन खेलों में ताइवान के चार खिलाड़ी भाग लेंगे. ताइवान ने इन खेलों में अधिकारियों को नहीं भेजना का फैसला करते हुए कहा था कि कोविड-19 के खतरे के कारण वो ऐसा कदम उठा रहा है.

बीजिंग: ताइवान के ओलंपिक अधिकारियों ने शुक्रवार को होने वाले बीजिंग खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने के फैसले को पलटते हुए कहा कि IOC (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) ने उन पर ऐसा करने का दबाव डाला था.

IOC के चीन के साथ दशकों पुराने समझौते के तहत ताइवान के खिलाड़ी ओलंपिक में चीनी ताइपे के तौर पर प्रतिस्पर्धा करते हैं. चीन ताइवान के स्व-शासित द्वीप के अपना क्षेत्र होने का दावा करता है.

IOC ने मंगलवार को कहा, "चीनी ताइपे ओलंपिक समिति ने इस साल के शीतकालीन खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है".

ये भी पढ़ें- तस्वीर के जरिए देखिए बीजिंग ओलंपिक के साथ मनाया गया चीनी न्यू ईयर

ताइवान के अधिकारियों ने कहा कि ओलंपिक चार्टर के तहत दायित्वों को पूरा करने और IOC द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बाद उनका देश बीजिंग में उद्घाटन समारोह में प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजने की अपनी योजना में 'माहौल के अनुकूल' बदलाव करेगा.

पिछले साल, उत्तर कोरिया ने टोक्यो ओलंपिक में टीम भेजने से इनकार कर दिया था तब आईओसी ने चार्टर नियमों का हवाला देकर उसे बीजिंग खेलों से निलंबित कर दिया था.

बीजिंग शीतकालीन खेलों में ताइवान के चार खिलाड़ी भाग लेंगे. ताइवान ने इन खेलों में अधिकारियों को नहीं भेजना का फैसला करते हुए कहा था कि कोविड-19 के खतरे के कारण वो ऐसा कदम उठा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.