ETV Bharat / sports

एशियाई यूथ बॉक्सिंग: सुरेश और 3 अन्य भारतीय सेमीफाइनल में - Sports News in Hindi

विश्वनाथ सुरेश और तीन अन्य भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने यहां जारी एएसबीसी एशिया यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन मंगलवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Asian Youth Boxing  एशियाई यूथ बॉक्सिंग  एशिया यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप  Sports News in Hindi  खेल समाचार
एशियाई यूथ बॉक्सिंग
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 4:36 PM IST

दुबई: विश्वनाथ सुरेश और तीन अन्य भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने यहां जारी एएसबीसी एशिया यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन मंगलवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई. वंशराज (64 किग्रा), दक्ष सिंह (67 किग्रा) और जयदीप रावत (71 किग्रा) तीन अन्य मुक्केबाज हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही देश के लिए पदक पक्का किया है.

सुरेश ने पुरुष 48 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में किर्गिजस्तान के झूलबोरोसोव अमांतुर को 5-0 से हराया. वंशराज ने ताजिकिस्तान के मखामोव दोवुद को हराया. जबकि जयदीप को एइसा मोहम्द अलकुर्दी के खिलाफ जीत मिली.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप : शैली सिंह ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

दक्ष ने किर्गिजस्तान के तुरुदुबाएव एल्डर को 4-1 से मात दी. इस बीच, विक्टर शेखोम सिंह (54 किग्रा), विजय सिंह (57 किग्रा) और रबिचंद्र सिंह (60 किग्रा) को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

दुबई: विश्वनाथ सुरेश और तीन अन्य भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने यहां जारी एएसबीसी एशिया यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन मंगलवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई. वंशराज (64 किग्रा), दक्ष सिंह (67 किग्रा) और जयदीप रावत (71 किग्रा) तीन अन्य मुक्केबाज हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही देश के लिए पदक पक्का किया है.

सुरेश ने पुरुष 48 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में किर्गिजस्तान के झूलबोरोसोव अमांतुर को 5-0 से हराया. वंशराज ने ताजिकिस्तान के मखामोव दोवुद को हराया. जबकि जयदीप को एइसा मोहम्द अलकुर्दी के खिलाफ जीत मिली.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप : शैली सिंह ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

दक्ष ने किर्गिजस्तान के तुरुदुबाएव एल्डर को 4-1 से मात दी. इस बीच, विक्टर शेखोम सिंह (54 किग्रा), विजय सिंह (57 किग्रा) और रबिचंद्र सिंह (60 किग्रा) को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.