नई दिल्ली: चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापिस लेने वाले ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ‘मेडिकल आधार पर फिट’ होने पर ही लुसाने डायमंड लीग में भाग लेंगे. लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) 26 अगस्त को आयोजित होगी. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला (Adille Sumariwalla) ने यह बात कही.
चोपड़ा का नाम 26 अगस्त को होने वाले टूर्नामेंट के प्रतियोगियों की सूची में है. सुमरिवाला ने पीटीआई को बताया, वह मेडिकल आधार पर फिट होगा तो ही खेलेगा. चोपड़ा को अमेरिका के यूजीन में पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप के दौरान ग्रोइन में खिंचाव आ गया था. उन्होंने वहां रजत पदक जीता था.
यह भी पढ़ें: एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेले बिना वापस लौटेगी गोकुलम केरल की टीम