ETV Bharat / sports

राशिद, चिक्का संयुक्त 10वें स्थान पर रहे, गालाचेर बने विजेता

author img

By

Published : Apr 1, 2019, 5:48 AM IST

स्टीफन गालाचेर ने अंतिम चार होल में तीन बर्डी लगाकर हीरो इंडियन ओपन गोल्फ खिताब अपने नाम किया. राशिद खान और एस चिक्कारंगप्पा संयुक्त 10वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय गोल्फर रहे.

Stephen Gallacher

गुरुग्राम : स्काटलैड के 44 साल के इस खिलाड़ी ने इसके साथ पांच साल के खिताबी सूखे को खत्म किया. उन्होंने अंतिम दौर ने 71 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर नौ अंडर 279 रहा. जापान के मासाहिरो कवामुरा (73) आठ अंडर 280 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

राशिद खान
राशिद खान


कट पाने वाले आठ भारतीयों में राशिद खान और एस चिक्कारंगप्पा संयुक्त 10वें स्थान पर रहे. राशिद ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 जबकि चिक्कारंगप्पा ने 74 का कार्ड खेला. दोनो का कुल स्कोर चार अंडर 284 का रहा.

अन्य भारतीयों में शुभंकर शर्मा संयुक्त 27वें, गगनजीत भुल्लर संयुक्त 39वें , एसएसपी चौरसिया संयुक्त 45वें, अजितेश संधू संयुक्त 54वें जबकि राहिल गंगजी और गौरी प्रताप सिंह संयुक्त 69 वें स्थान पर रहे.

गुरुग्राम : स्काटलैड के 44 साल के इस खिलाड़ी ने इसके साथ पांच साल के खिताबी सूखे को खत्म किया. उन्होंने अंतिम दौर ने 71 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर नौ अंडर 279 रहा. जापान के मासाहिरो कवामुरा (73) आठ अंडर 280 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

राशिद खान
राशिद खान


कट पाने वाले आठ भारतीयों में राशिद खान और एस चिक्कारंगप्पा संयुक्त 10वें स्थान पर रहे. राशिद ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 जबकि चिक्कारंगप्पा ने 74 का कार्ड खेला. दोनो का कुल स्कोर चार अंडर 284 का रहा.

अन्य भारतीयों में शुभंकर शर्मा संयुक्त 27वें, गगनजीत भुल्लर संयुक्त 39वें , एसएसपी चौरसिया संयुक्त 45वें, अजितेश संधू संयुक्त 54वें जबकि राहिल गंगजी और गौरी प्रताप सिंह संयुक्त 69 वें स्थान पर रहे.
Intro:Body:

गुरुग्राम : स्टीफन गालाचेर ने अंतिम चार होल में तीन बर्डी लगाकर हीरो इंडियन ओपन गोल्फ खिताब अपने नाम किया. राशिद खान और एस चिक्कारंगप्पा संयुक्त 10वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय गोल्फर रहे.



स्काटलैड के 44 साल के इस खिलाड़ी ने इसके साथ पांच साल के खिताबी सूखे को खत्म किया. उन्होंने अंतिम दौर ने 71 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर नौ अंडर 279 रहा. जापान के मासाहिरो कवामुरा (73) आठ अंडर 280 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

कट पाने वाले आठ भारतीयों में राशिद खान और एस चिक्कारंगप्पा संयुक्त 10वें स्थान पर रहे. राशिद ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 जबकि चिक्कारंगप्पा ने 74 का कार्ड खेला. दोनो का कुल स्कोर चार अंडर 284 का रहा.

अन्य भारतीयों में शुभंकर शर्मा संयुक्त 27वें, गगनजीत भुल्लर संयुक्त 39वें , एसएसपी चौरसिया संयुक्त 45वें, अजितेश संधू संयुक्त 54वें जबकि राहिल गंगजी और गौरी प्रताप सिंह संयुक्त 69 वें स्थान पर रहे.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.