ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय सीनियर तैराकी चैंपियनशिप रद : SFI - sports federation of india

SFI के महासचिव मोनाल चोकशी ने कहा, "उत्तर भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर की राज्य इकाइयों ने भी शिकायत की है कि तैराकी की सुविधा अभी तक नहीं खोली गई है. इसलिए हमने राष्ट्रीय प्रतियोगिता रद करने का फैसला किया है."

States decline to send teams, national swimming cancelled
States decline to send teams, national swimming cancelled
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:59 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय तैराकी महासंघ (SFI) ने 24 मार्च से राजकोट में होने वाली आगामी राष्ट्रीय सीनियर तैराकी चैंपियनशिप को रद कर दिया है. SFI के महासचिव मोनाल चोकशी ने बुधवार को कहा कि इस चैंपियनशिप के लिए कई राज्यों ने अपनी टीमें भेजने में असमर्थता जताई थी, इसलिए इस चैंपियनशिप को रद किया गया है.

चोकशी ने कहा, "उत्तर भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर की राज्य इकाइयों ने भी शिकायत की है कि तैराकी की सुविधा अभी तक नहीं खोली गई है. इसलिए हमने राष्ट्रीय प्रतियोगिता रद्द करने का फैसला किया है."

तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 27 मार्च तक होनी थी.

States decline to send teams, national swimming cancelled
तैराकी करता तैराक

दिल्ली के एक सीनियर कोच ने कहा, "कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोविड-19 मामले राजकोट प्रतियोगिता के स्थगित होने का एक और कारण है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में रात का कर्फ्यू हैं, जबकि मध्य प्रदेश जैसे सीमावर्ती राज्य नए कोरोनवायरस मामलों के प्रसार से बचने के लिए एहतियाती उपाय कर रहे हैं."

चोकशी के अनुसार, राजकोट राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 कैलेंडर का हिस्सा था जो पिछले साल महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था.

दिल्ली तैराकी संघ (DSA) उत्तर भारत के उन राज्यों में से एक है, जहां तैराकी प्रतियोगिता अभी तक ठीक से शुरू नहीं हुई है.

DSA के सचिव राज कुमार ने कहा, "डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स, जिसमें आधुनिक सुविधाओं वाले मुख्य इनडोर पूल हैं, पिछले महीने खोले गए है. ये केवल राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे एलीट तैराकों के लिए सीमित है."

कुमार ने कहा कि महामारी के कारण पिछले 14 महीनों से तैराकों ने प्रशिक्षण नहीं लिया है.

नई दिल्ली : भारतीय तैराकी महासंघ (SFI) ने 24 मार्च से राजकोट में होने वाली आगामी राष्ट्रीय सीनियर तैराकी चैंपियनशिप को रद कर दिया है. SFI के महासचिव मोनाल चोकशी ने बुधवार को कहा कि इस चैंपियनशिप के लिए कई राज्यों ने अपनी टीमें भेजने में असमर्थता जताई थी, इसलिए इस चैंपियनशिप को रद किया गया है.

चोकशी ने कहा, "उत्तर भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर की राज्य इकाइयों ने भी शिकायत की है कि तैराकी की सुविधा अभी तक नहीं खोली गई है. इसलिए हमने राष्ट्रीय प्रतियोगिता रद्द करने का फैसला किया है."

तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 27 मार्च तक होनी थी.

States decline to send teams, national swimming cancelled
तैराकी करता तैराक

दिल्ली के एक सीनियर कोच ने कहा, "कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोविड-19 मामले राजकोट प्रतियोगिता के स्थगित होने का एक और कारण है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में रात का कर्फ्यू हैं, जबकि मध्य प्रदेश जैसे सीमावर्ती राज्य नए कोरोनवायरस मामलों के प्रसार से बचने के लिए एहतियाती उपाय कर रहे हैं."

चोकशी के अनुसार, राजकोट राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 कैलेंडर का हिस्सा था जो पिछले साल महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था.

दिल्ली तैराकी संघ (DSA) उत्तर भारत के उन राज्यों में से एक है, जहां तैराकी प्रतियोगिता अभी तक ठीक से शुरू नहीं हुई है.

DSA के सचिव राज कुमार ने कहा, "डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स, जिसमें आधुनिक सुविधाओं वाले मुख्य इनडोर पूल हैं, पिछले महीने खोले गए है. ये केवल राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे एलीट तैराकों के लिए सीमित है."

कुमार ने कहा कि महामारी के कारण पिछले 14 महीनों से तैराकों ने प्रशिक्षण नहीं लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.