देवघर: जिले में तीन दिवसीय चलने वाली 11वीं झारखंड राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और देवघर पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
इस मौके पर देवघर राइफल शूटिंग रेंज के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद पुतुल देवी को भी पहुंचना था, लेकिन वो उद्घाटन के बाद मौके पर पहुंची.
उपायुक्त और एसपी ने फायरिंग रेंज में रायफल से ट्रायल किया, जिसके बाद झारखंड के विभिन्न जिलों से आए लगभग 400 प्रतिभागियों ने टूर्नामेंट की शुरुआत की. प्रतियोगिता में 250 राष्ट्रीय स्तर के और 150 स्टेट स्तर के क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है.
VIDEO: कबड्डी मैच के दौरान हुई युवा खिलाड़ी की मौत
उपायुक्त और एसपी ने राइफल शूटिंग टूर्नामेंट को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी व्यवस्था कराई है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी. राष्ट्रीय रायफल शूटिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष रह चुकी पूर्व सांसद पुतुल देवी के पति दिग्विजय सिंह ने देवघर में रायफल शूटिंग रेंज की स्थापना की थी. जिले में शूटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत होने पर पूर्व सांसद पुतुल देवी ने खुशी जाहिर करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है.
तीन दिवसीय 11वीं झारखंड राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बंगाल के आसनसोल में आयोजित होने वाले ईस्ट जोन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया गया है, जिन खिलाड़ियों का चयन होगा वो झारखंड टीम के लिए खेलने आसनसोल जाएंगे.