ETV Bharat / sports

दुती चंद ने राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की, जानिए पूरी खबर - दुती

दुती चंद ने ट्वीट कर कहा है कि, 'मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी. मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है.'

दुती चंद
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:52 PM IST

भुवनेश्वर: भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है.

दुती ने ट्वीट कर कहा, "मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी. मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है. मेरी मां गांव की सरपंच रही हैं."

  • I have always wanted to join politics since childhood. My family has also been involved in grassroots politics, with my mother being the SARPANCH of our village.

    — Dutee Chand (@DuteeChand) September 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुती ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनका अभी नेतागिरी करने का मन नहीं है. वह एथलेटिक्स में अपने करियर के समापन के बाद रजनीति में कूदेंगी.

दुती चंद
भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद

उन्होंने ट्वीट किया, "अभी मैं अपने एथलेटिक्स करियर पर ध्यान दे रही हूं. अभी मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है."

23 साल की दुती 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं.

भुवनेश्वर: भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है.

दुती ने ट्वीट कर कहा, "मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी. मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है. मेरी मां गांव की सरपंच रही हैं."

  • I have always wanted to join politics since childhood. My family has also been involved in grassroots politics, with my mother being the SARPANCH of our village.

    — Dutee Chand (@DuteeChand) September 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुती ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनका अभी नेतागिरी करने का मन नहीं है. वह एथलेटिक्स में अपने करियर के समापन के बाद रजनीति में कूदेंगी.

दुती चंद
भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद

उन्होंने ट्वीट किया, "अभी मैं अपने एथलेटिक्स करियर पर ध्यान दे रही हूं. अभी मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है."

23 साल की दुती 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं.

Intro:Body:

भुवनेश्वर: भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है.



दुती ने ट्वीट कर कहा, "मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी. मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है. मेरी मां गांव की सरपंच रही हैं."



दुती ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनका अभी नेतागिरी करने का मन नहीं है. वह एथलेटिक्स में अपने करियर के समापन के बाद रजनीति में कूदेंगी.



उन्होंने ट्वीट किया, "अभी मैं अपने एथलेटिक्स करियर पर ध्यान दे रही हूं. अभी मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है."



23 साल की दुती 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.