ETV Bharat / sports

Sports Year Ender 2022 : ग्रीको रोमन और जूनियर पहलवान चमके, कई चैंपियनशिप में किया नाम रोशन - Bajrang Punia

साल 2022 भारतीय सीनियर पहलवानों (Sports Year Ender 2022) के लिए संघर्ष वाला रहा लेकिन फिर भी देश के लिए कई मेडल जीते.

Greco Roman and junior wrestlers shine
Sports year Ender 2022
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 12:08 PM IST

नई दिल्लीः साल 2022 पहलवानों के लिए शानदार (Sports Year Ender 2022) रहा. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के स्टार पहलवानों से दबदबा बनाने की उम्मीद थी जो उन्होंने किया. लेकिन विश्व चैंपियनशिप पहलवान ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन नए ग्रीको रोमन पहलवानों और जूनियर पहलवानों के शानदार प्रदर्शन ने 2022 को भारतीय कुश्ती के लिये अच्छा वर्ष बना दिया.

राष्ट्रमंडल खेलों में 12 मेडल जीते

भारत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 12 मेडल जीते, जिसमें साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने गोल्ड जीतकर अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बेलग्रेड में हुई विश्व चैम्पियनशिप में मेडल जीते. ग्रीको रोमन स्टाइल में साजन भानवाला, नितेश और विकास की बदौलत भारत ने अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक तीन मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया.

जूनियर वर्ग (लड़के और लड़कियां दोनों) में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल के दावेदार बने जो भारतीय कुश्ती में पहली बार हुआ. सोफिया में अंडर-20 विश्व चैम्पियन बनने वाली अंतिम पंघाल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा क्योंकि वह 53 किग्रा में विनेश फोगाट के जाने के बाद भारत की सर्वश्रेष्ठ दावेदार हो सकती हैं.

रवि दहिया ने एशियाई चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता

रवि दहिया 2021 में अपने ओलंपिक सिल्वर मेडल के बाद रातोंरात स्टार बन थे लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन इतना प्रभावशाली नहींं रहा. उन्होंने इस साल एक स्वर्ण और एक रजत जीतकर शुरूआत करने के बाद एशियाई चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण पदक हासिल किया. सत्र की शुरूआत में वह 61 किग्रा में खेले क्योंकि वह वजन कम करने की प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते थे.

राष्ट्रमंडल खेलों में उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद थी और विश्व चैम्पियनशिप से बाहर होना उनके खुद के लिये ही नहीं बल्कि उनके प्रशंसकों के लिये भी हैरानी भरा रहा. दिलचस्प बात यह भी है कि इस साल उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम में और सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर के दौरान भारतीय कोचों से ट्रेनिंग ली क्योंकि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने देश के पहलवानों के लिये विदेशी कोच नहीं रखने का फैसला किया.

रवि का मुश्किल दौर चल रहा था तो अमन सहरावत ने रवि के 57 किग्रा वर्ग में अच्छी प्रगति की. अल्माटी में बोलाट तुर्लीखानोव कप में स्वर्ण जीतकर वह अंडर-23 विश्व चैम्पियन बने. रवि को अब 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसमें 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये जगह बनाना भी दांव पर लगा होगा.

एक अन्य पहलवान अमन भी 57 किग्रा में रवि के सामने गंभीर चुनौती पेश करेंगे. महिलाओं के 57 किग्रा में 2021 में विश्व चैम्पियनशिप का कांस्य पदक जीतने वाली सरिता मोर ने पहले ही फैसला कर लिया है कि वह इस ओलंपिक भार वर्ग में ही प्रतिस्पर्धा करेंगी जिसमें वह वह पेरिस खेलों के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगी.

बजरंग पूनिया ने विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीता

इसका मतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी अंशु मलिक के लिये आगामी सत्र आसान नहीं होगा. कोहनी और घुटने के की चोटों के कारण वह 2022 में अच्छा नहीं कर सकीं. बजरंग पूनिया 65 किग्रा वर्ग में भारत के सर्वश्रेष्ठ पहलवान बरकरार हैं, क्योंकि कोई भी पहलवान इस भार वर्ग में उनके स्थान के लिए गंभीर खतरा पैदा करने के करीब नहीं आया है.

वह इस साल थोड़े जूझते रहे लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के साथ सत्र का समापन कर वापसी की. बजरंग का रक्षण थोड़ा बेहतर हुआ है लेकिन उनके आक्रामक खेल में अभी भी काफी सुधार की जरूरत है. टोक्यो में पदक नहीं जीतने की निराशा के बाद से विनेश फोगाट में वैसी फुर्ती नहीं दिखी जैसी वह आमतौर पर दिखा करती थीं.

इसे भी पढ़ें- Sports Year Ender 2022 : हॉकी टीम ने रचे कई इतिहास, जीते देश के लिए मेडल

विनेश ने विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीता

भारत की सबसे प्रतिभाशाली और मजबूत महिला पहलवानों में से एक विनेश को संघर्ष करते देखना दिल तोड़ने वाला रहा. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतना अच्छा रहा जहां प्रतिस्पर्धा कमजोर थी जिसके बाद उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता. अब उनसे 2023 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि पेरिस खेलों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण वर्ष होगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्लीः साल 2022 पहलवानों के लिए शानदार (Sports Year Ender 2022) रहा. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के स्टार पहलवानों से दबदबा बनाने की उम्मीद थी जो उन्होंने किया. लेकिन विश्व चैंपियनशिप पहलवान ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन नए ग्रीको रोमन पहलवानों और जूनियर पहलवानों के शानदार प्रदर्शन ने 2022 को भारतीय कुश्ती के लिये अच्छा वर्ष बना दिया.

राष्ट्रमंडल खेलों में 12 मेडल जीते

भारत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 12 मेडल जीते, जिसमें साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने गोल्ड जीतकर अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बेलग्रेड में हुई विश्व चैम्पियनशिप में मेडल जीते. ग्रीको रोमन स्टाइल में साजन भानवाला, नितेश और विकास की बदौलत भारत ने अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक तीन मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया.

जूनियर वर्ग (लड़के और लड़कियां दोनों) में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल के दावेदार बने जो भारतीय कुश्ती में पहली बार हुआ. सोफिया में अंडर-20 विश्व चैम्पियन बनने वाली अंतिम पंघाल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा क्योंकि वह 53 किग्रा में विनेश फोगाट के जाने के बाद भारत की सर्वश्रेष्ठ दावेदार हो सकती हैं.

रवि दहिया ने एशियाई चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता

रवि दहिया 2021 में अपने ओलंपिक सिल्वर मेडल के बाद रातोंरात स्टार बन थे लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन इतना प्रभावशाली नहींं रहा. उन्होंने इस साल एक स्वर्ण और एक रजत जीतकर शुरूआत करने के बाद एशियाई चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण पदक हासिल किया. सत्र की शुरूआत में वह 61 किग्रा में खेले क्योंकि वह वजन कम करने की प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते थे.

राष्ट्रमंडल खेलों में उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद थी और विश्व चैम्पियनशिप से बाहर होना उनके खुद के लिये ही नहीं बल्कि उनके प्रशंसकों के लिये भी हैरानी भरा रहा. दिलचस्प बात यह भी है कि इस साल उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम में और सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर के दौरान भारतीय कोचों से ट्रेनिंग ली क्योंकि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने देश के पहलवानों के लिये विदेशी कोच नहीं रखने का फैसला किया.

रवि का मुश्किल दौर चल रहा था तो अमन सहरावत ने रवि के 57 किग्रा वर्ग में अच्छी प्रगति की. अल्माटी में बोलाट तुर्लीखानोव कप में स्वर्ण जीतकर वह अंडर-23 विश्व चैम्पियन बने. रवि को अब 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसमें 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये जगह बनाना भी दांव पर लगा होगा.

एक अन्य पहलवान अमन भी 57 किग्रा में रवि के सामने गंभीर चुनौती पेश करेंगे. महिलाओं के 57 किग्रा में 2021 में विश्व चैम्पियनशिप का कांस्य पदक जीतने वाली सरिता मोर ने पहले ही फैसला कर लिया है कि वह इस ओलंपिक भार वर्ग में ही प्रतिस्पर्धा करेंगी जिसमें वह वह पेरिस खेलों के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगी.

बजरंग पूनिया ने विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीता

इसका मतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी अंशु मलिक के लिये आगामी सत्र आसान नहीं होगा. कोहनी और घुटने के की चोटों के कारण वह 2022 में अच्छा नहीं कर सकीं. बजरंग पूनिया 65 किग्रा वर्ग में भारत के सर्वश्रेष्ठ पहलवान बरकरार हैं, क्योंकि कोई भी पहलवान इस भार वर्ग में उनके स्थान के लिए गंभीर खतरा पैदा करने के करीब नहीं आया है.

वह इस साल थोड़े जूझते रहे लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के साथ सत्र का समापन कर वापसी की. बजरंग का रक्षण थोड़ा बेहतर हुआ है लेकिन उनके आक्रामक खेल में अभी भी काफी सुधार की जरूरत है. टोक्यो में पदक नहीं जीतने की निराशा के बाद से विनेश फोगाट में वैसी फुर्ती नहीं दिखी जैसी वह आमतौर पर दिखा करती थीं.

इसे भी पढ़ें- Sports Year Ender 2022 : हॉकी टीम ने रचे कई इतिहास, जीते देश के लिए मेडल

विनेश ने विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीता

भारत की सबसे प्रतिभाशाली और मजबूत महिला पहलवानों में से एक विनेश को संघर्ष करते देखना दिल तोड़ने वाला रहा. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतना अच्छा रहा जहां प्रतिस्पर्धा कमजोर थी जिसके बाद उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता. अब उनसे 2023 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि पेरिस खेलों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण वर्ष होगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 25, 2022, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.