मुंबईः देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए पीएम मोदी ने गुरूवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया. ये प्रोग्राम रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक के लिए सुनिश्चित किया गया है.
खेल जगत के शीर्ष खिलाड़ियों ने इस संदेश को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फैंस को इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सामाजिक जागरुकता के लिए हमेशा आगे आते है. कोहली ने ट्वीट किया,"कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सतर्क रहिए, चौकस और जागरूक रहें. जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित निर्धारित मानदंडों का पालन करने की जरूरत है."
-
The need of the hour is to absolutely respect and follow the government's directive. Stay home. Stay safe. Stay healthy. 🙏🏻 https://t.co/p1NDo0E9YL
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The need of the hour is to absolutely respect and follow the government's directive. Stay home. Stay safe. Stay healthy. 🙏🏻 https://t.co/p1NDo0E9YL
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2020The need of the hour is to absolutely respect and follow the government's directive. Stay home. Stay safe. Stay healthy. 🙏🏻 https://t.co/p1NDo0E9YL
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2020
उन्होंने साथ ही कहा,"इसके अलावा देश और दुनिया भर के उन सभी चिकित्सा पेशेवरों का विशेष उल्लेख जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं. व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखते हुए चलिये हम उनका सहयोग करते हैं."
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी देशवासियों से प्रधानमंत्री की अपील पर ध्यान देने का अनुरोध किया. शास्त्री ने ट्वीट किया,"चलिए अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर 22 मार्च को सुबह सात से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाते हैं. हमें एक राष्ट्र के रूप में बेहद संयम दिखाने की जरूरत है."
शिखर धवन ने लिखा,"हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से 22 मार्च को घर पर रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करने का अनुरोध किया है। आप सभी सुरक्षित रहें और ध्यान रखें."
आर. अश्विन ने कहा,"मानो या न मानो, एक अरब लोगों की आबादी वाले हमारे देश को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनने की जरूरत है."
हरभजन सिंह ने ट्वीट किया,"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों से पूरी तरह सहमत हूं और मैं उन्हीं के अनुसार काम करूंगा और सभी को संदेश पहुंचाऊंगा. उम्मीद करता हूं कि सभी भारतीय ऐसा करेंगे."
-
Be safe take precautions india 🇮🇳🙏🙏 pic.twitter.com/90ycPFRB2S
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Be safe take precautions india 🇮🇳🙏🙏 pic.twitter.com/90ycPFRB2S
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 20, 2020Be safe take precautions india 🇮🇳🙏🙏 pic.twitter.com/90ycPFRB2S
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 20, 2020
ओलंपियन योगेश्वर दत्त, पहलवान विनेश फोगाट, बबीता फोगाट, साक्षी मलिक और हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल ने भी पी.एम मोदी के संबंधोन के बाद ट्वीट किए.