हैदराबाद : देखिए कुछ मिनट में इस सप्ताह की खेल जगत की बड़ी खबरें.
लाइव मैच के दौरान एक फैन 40 फुट के स्टैंड से नीचे गिरा
मोरंबी स्टेडियम में शनिवार को साउ पाउलो (Sao Paulo) और ग्रेमियो (Gremio) के लाइव मैच के दौरान एक फैन 40 फुट के स्टैंड से नीचे गिर गया. मैच के दौरान ये फैन स्टेडियम के सबसे ऊपर के डैक की रैलिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था और वह नीचे गिर गया. 40 फुट की ऊंचाई से 23 साल का ये फैन लोगों के ऊपर गिरा जिनमें से एक 13 साल की बच्ची थी.
किरण रिजिजू ने किया निरीक्षण
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू आज कल देश भर के साई सेंटरों पर जाकर वहां निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा है भविष्य में किसी भी खिलाड़ी द्वारा अंतरराष्ट्रीय पदक लाने पर तुरंत उनको सम्मान धनराशी प्रदान की जाएगी और देश भर के खेल मंत्रियों से भी उन्होंने ऐसा ही करने की अपील की है.
एंथनी हबर्ट की मौत
बेल्जियम में फॉर्मूला 2 ड्राइवर एंथनी हबर्ट की मौत गई. फ्रांस के रहने वाले 22 साल के एंथनी दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए जिसके बाद उनकी जान चली गई. एंथनी रेनॉल्ट एफ 1 यंग ड्राइवर प्रोग्राम का भी हिस्सा रहे थे. वे पिछले सीजन की जीपी-3 सीरीज के चैंपियन थे. एफआईए ने एंथनी की मौत की आधिकारिक पुष्ठि की है.
फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाइ किया
भारत के रिकॉर्ड 14 राइफनिशानेबाजों ने 17 से 23 नवंबर तक चीन ल और पिस्टल के पुतियान में होने वाले विश्व कप फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाइ किया है. बता दें कि इस प्रतिष्ठित वार्षिक टूर्नामेंट में 8 राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं में साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निशानेबाज हिस्सा लेते हैं.
सुरजित गांगुली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोवा के चर्चित स्विमिंग कोच सुरजित गांगुली को पुलिस ने 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. खेल मंत्री ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए कारवाई की और गोवा तैराकी संघ ने गांगुली को पद से हटा दिया था.
स्कूली बच्चों का वीडियो हुआ वायरल
कोलकाता के दो स्कूली बच्चों का स्कूल की ड्रेस में सड़क पर अपनी कलाबाजियां करने का वीडियो इतना वायरल हुआ कि दूनिया की सबसे बेहतरीन जिमनास्टिक नादिया कोमनेसी भी इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाई. नादिया के बाद खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने भी इन बच्चों को लेकर काफी खुश दिखाई दिए. जैसिका खान और मोहम्मद एजाजुद्दीन नाम के ये दोनों बच्चे अब ईस्ट्रन साईं सेंटर में जिमनास्टिक ट्रेनिंग के लिए सिलेक्ट हो गए हैं और अब ये फुल टाइम वंहा पर ट्रेनिंग लेंगे.