हैदराबाद : झारखंड की टीम रणजी के 85 साल के इतिहास में फालोऑन खेलने के बाद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में शानदार खेल दिखाते हुए इस टूर्नामेंट में अपना अंत 312 पदकों के साथ किया जिसमें 174 स्वर्ण के अलावा 93 रजत और 45 कांस्य पदक शामिल हैं.
झारखंड की टीम ने रणजी में रचा इतिहास
झारखंड की टीम रणजी के 85 साल के इतिहास में फालोऑन खेलने के बाद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है. अगरतला में त्रिपुरा के खिलाफ झारखंड ने यह मुकाबला 54 चौवन रन से जीतकर खुद का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया. त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए 289 रन बनाए और इसके बाद झारखंड की पहली पारी 136 रन पर समेटकर पहली पारी में 153 रन की बढ़त ली.
कप्तान सौरभ तिवारी और इशांक जग्गी ने छठे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी कर स्कोर 400 के करीब पहुंचाया. जगी रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि सौरभ एक छोर पर डटे रहे. झारखंड ने त्रिपुरा को 266 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए त्रिपुरा की टीम 211 रन पर ढेर हो गई और झारखंड ये मैच 54 रन से जीत रणजी के इतिहास में फालोऑन खेलने के बाद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई.
13वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने टॉप स्थान किया हासिल
भारत ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में शानदार खेल दिखाते हुए इस टूर्नामेंट में अपना अंत 312 पदकों के साथ किया जिसमें 174 स्वर्ण के अलावा 93 रजत और 45 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत ने गुवाहाटी और शिलांग में आयोजित हुए इन खेलों के पिछले सत्र (2016) में कुल 309 पदक हासिल किए थे जिसमें 189 नवासी स्वर्ण थे. इस बार हालांकि स्वर्ण पदकों की संख्या पिछली बार से 15 कम है. बता दे भारत 1984 में शुरू हुए दक्षिण एशियाई खेलों के सभी आयोजन में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा घर जैसा माहौल
टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में अभी कुछ ही महीने का समय बचा है. सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए जी जान से महनत कर रहे है. उम्मीद की जा रही है की इस ओलंपिक में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को टोक्यो में घरेलू माहौल और समर्थन उपलब्ध कराया जाए. खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ ने पीएम की इस इच्छा को पूरी करने के लिए एक अनोखी योजना बनाई है.
गुवाहाटी में खेले जाने वाला ISL मैच हुआ रद्द
इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में गुरुवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और चेन्नइयन एफसी के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है. गुवाहाटी में CITY Amendment bill 2019 के खिलाफ चल रही अशांति को देखते हुए अनिश्चितकालीन के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है और इसी वजह से मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है.
सतनाम सिंह भामरा डोपिंग परीक्षण में हुए फेल
एनबीए टीम में शामिल हुए पहले भारतीय खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा पिछले महीने डोपिंग परीक्षण में विफल रहे जिसके बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. वह दक्षिण एशियाई खेलों की तैयारियों के लिये लगाए गये शिविर के दौरान नाडा द्वारा बेंगलुरू में टूर्नामेंट के आयोजित हुए परीक्षण में विफल रहे. सतनाम सिंह ने खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.
भामरा ने कहा कि वो हमेशा ही 'साफ सुथरे' खिलाड़ी रहे हैं. भामरा ने कहा कि उन्होंने नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल से इसकी सुनवाई और तीन महीने के अंदर मामले का निपटारा करने का अनुरोध किया है. अगर भामरा को डोपिंग का दोषी पाया जाता है तो उन पर पहली बार डोपिंग में सकारात्मक पाए जाने के लिये अधिकतम चार साल का प्रतिबंध लग सकता है. पंजाब के 23 साल के खिलाड़ी को 2015 में एनबीए टीम में चुना गया था.
हॉकी इंडिया ने 11 खिलाड़ियों को किया निलंबित
हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने पिछले महीने 56वें नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में हुई हाथापाई के कारण 11 खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही टीम के अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है. यह लड़ाई पंजाब पुलिस के हरदीप सिंह और पंजाब नेशनल बैंक के सुमित टोप्पो के बीच हुई थी जिसमें बाद में कई और खिलाड़ी भी आ गए थे. इन सभी का निलंबन 11 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है.