ETV Bharat / sports

कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की वो खबरें जो मीडिया में नहीं बटोर सकी सुर्खियां

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 8:56 PM IST

हरसिमरन कौर एनबीए यानी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ग्लोबल कैंप में चयनित होने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. वहीं भारत के मेघालय के स्पिन गेंदबाज निर्देश बैसोया ने एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

SPorts this week

हैदराबाद : देखिए खेल जगत की कुछ ऐसी खबरें जिनकों हेडलाइन में जगह नहीं मिली लेकिन खेल प्रेमी के लिए इन खबरों को जानना बेहद जरुरी है.

देखिए वीडियो
  • NBA के ग्लोबल कैंप में चयनित होकर रचा इतिहास

पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हरसिमरन कौर NBA यानी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ग्लोबल कैंप में चयनित होने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. 15 वर्षीय हरसिमरन ने 2013 में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था और चूंकि हरसिमरन के पिता एक बास्केटबॉल कोच है तो उनकी अधिकतर प्रैक्टिस लड़कों के साथ हुई. इससे हरसिमरन के स्टेमिना और फुटवर्क में इजाफा हुआ, तो वहीं प्रैक्टिस के दौरान लड़कों को टक्कर देकर उनका आत्मविश्वास भी बढा.

दरअसल एनबीए अकादमी ने मई 2019 में ट्रायल लिए थे. जिसमें NBA ग्लोबल कैंप के लिए भारत से सिर्फ हरसिमरन का ही चयन किया गया. वो सात नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में शुरू होने वाले एनबीए के ग्लोबल कैंप में हिस्सा ले रही हैं.

  • ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ का ऐतिहासिक फैसला

इस सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ की ओर से एक ऐतिहासिक फैसला सामने आया. FFA ने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाली महिला फुटबॉलरों को पुरुष खिलाड़ियों के समान वेतन देने का ऐलान किया है. उनके इस कदम की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है और इसे खेल जगत में लैंगिक समानता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

इतना ही नहीं महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के समान ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और टूर्नामेंट के लिए विमान के 'बिजनेस क्लास' में यात्रा कराई जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई महासंघ का ये कदम अमेरिका की महिला फुटबॉलरों के लिए प्रेरक साबित होगा जिन्होंने अमेरिकी फुटबॉल महासंघ के खिलाफ समान वेतन को लेकर अदालत में मामला दायर कराया है.

  • कर्नाटक प्रीमियर लीग के दो क्रिकेटर गिरफ्तार

क्रिकेट के दीवाने हमारे देश में जब भी मैच फिक्सिंग की कोई खबर आती है तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये एक बड़ा झटका होता है.

कर्नाटक प्रीमियर लीग से एक के बाद एक मैच फिक्सिंग के मामले सामने आ रहे है. केपीएल फिक्सिंग मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने Ballari Tuskers के कप्तान और बल्लेबाज सी एम गौतम और साथी खिलाड़ी अबरार काजी को गिरफ्तार किया गया है. इन पर धीमी बल्लेबाजी करने के लिए 20 लाख रूपये लेने का इल्जाम है.

बता दें कि गौतम ने कर्नाटक और गोवा के लिए रणजी ट्राफी खेलने के अलावा आरसीबी, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल भी खेला है.

इससे पहले सितंबर महीने में बेलागावी पैंथर्स के मालिक अली असफाक ठारा को लीग में कथित सट्टेबाजी के आरोपों में बेंगलुरु पुलिस की सीसीबी यूनिट ने गिरफ्तार किया था.

  • निर्देश बैसोया ने एक पारी में लिए पूरे 10 विकेट

भारत के अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मेघालय के स्पिन गेंदबाज निर्देश बैसोया ने एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 15 साल के निर्देश ने नगालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 21 ओवरों में 10 मेडन के साथ 51 रन देकर ये उपलब्धि हासिल की.

मेरठ से ताल्लुक रखने वाले निर्देश के लिए एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाना किसी सपने के सच होने जैसा है. इतिहास में दिग्गज क्रिकेटर जिम लेकर और अनिल कुंबले केवल दो ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल की है.

  • पूजा चौहान ने ड्रैगन बोट विश्व कप में जीता ब्रोंज

उत्तराखंड के रूड़की की रहने वाली पूजा चौहान ने चाइना के निंगबो में 2 व 3 नवंबर को आयोजित ड्रैगन बोट विश्व कप के 500 मीटर की रेस में कांस्य पदक जीता. भारत के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि इसलिए है क्योंकि वाटर स्पोर्ट्स रेसिंग में ये देश का पहला पदक है.

चैंपियनशिप में 29 देशों की कुल 37 टीमों ने भाग लिया था जिसमें स्वर्ण पदक चीनी ताइपे के नाम रहा, जबकि मेजबान चीन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

  • मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच होगा मैच

छह बार की महिला विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और युवा मुक्केबाज निखत जरीन के बीच ओलंपिक क्वालीफायर को लेकर चला आ रहा विवाद लगता है अब थमने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इन दोनों खिलाड़ियों का ट्रायल मैच कराने पर अपनी सहमति जता दी है. इससे पहले निखत ने मैरी कॉम के खिलाफ ट्रॉयल की मांग के लिए खेल मंत्री किरण रिजिजू को पत्र भी लिखा था.

मेरीकोम ने इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रोन्ज मेडल जीता था और इसी के आधार पर उन्हें सीधे ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में भेजने की बात चल रही थी, जबकि नियम के मुताबिक वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने वाली एथलीट को ही ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में डायरेक्ट एंट्री मिलने की बात कही गई थी.

हैदराबाद : देखिए खेल जगत की कुछ ऐसी खबरें जिनकों हेडलाइन में जगह नहीं मिली लेकिन खेल प्रेमी के लिए इन खबरों को जानना बेहद जरुरी है.

देखिए वीडियो
  • NBA के ग्लोबल कैंप में चयनित होकर रचा इतिहास

पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हरसिमरन कौर NBA यानी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ग्लोबल कैंप में चयनित होने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. 15 वर्षीय हरसिमरन ने 2013 में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था और चूंकि हरसिमरन के पिता एक बास्केटबॉल कोच है तो उनकी अधिकतर प्रैक्टिस लड़कों के साथ हुई. इससे हरसिमरन के स्टेमिना और फुटवर्क में इजाफा हुआ, तो वहीं प्रैक्टिस के दौरान लड़कों को टक्कर देकर उनका आत्मविश्वास भी बढा.

दरअसल एनबीए अकादमी ने मई 2019 में ट्रायल लिए थे. जिसमें NBA ग्लोबल कैंप के लिए भारत से सिर्फ हरसिमरन का ही चयन किया गया. वो सात नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में शुरू होने वाले एनबीए के ग्लोबल कैंप में हिस्सा ले रही हैं.

  • ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ का ऐतिहासिक फैसला

इस सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ की ओर से एक ऐतिहासिक फैसला सामने आया. FFA ने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाली महिला फुटबॉलरों को पुरुष खिलाड़ियों के समान वेतन देने का ऐलान किया है. उनके इस कदम की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है और इसे खेल जगत में लैंगिक समानता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

इतना ही नहीं महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के समान ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और टूर्नामेंट के लिए विमान के 'बिजनेस क्लास' में यात्रा कराई जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई महासंघ का ये कदम अमेरिका की महिला फुटबॉलरों के लिए प्रेरक साबित होगा जिन्होंने अमेरिकी फुटबॉल महासंघ के खिलाफ समान वेतन को लेकर अदालत में मामला दायर कराया है.

  • कर्नाटक प्रीमियर लीग के दो क्रिकेटर गिरफ्तार

क्रिकेट के दीवाने हमारे देश में जब भी मैच फिक्सिंग की कोई खबर आती है तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये एक बड़ा झटका होता है.

कर्नाटक प्रीमियर लीग से एक के बाद एक मैच फिक्सिंग के मामले सामने आ रहे है. केपीएल फिक्सिंग मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने Ballari Tuskers के कप्तान और बल्लेबाज सी एम गौतम और साथी खिलाड़ी अबरार काजी को गिरफ्तार किया गया है. इन पर धीमी बल्लेबाजी करने के लिए 20 लाख रूपये लेने का इल्जाम है.

बता दें कि गौतम ने कर्नाटक और गोवा के लिए रणजी ट्राफी खेलने के अलावा आरसीबी, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल भी खेला है.

इससे पहले सितंबर महीने में बेलागावी पैंथर्स के मालिक अली असफाक ठारा को लीग में कथित सट्टेबाजी के आरोपों में बेंगलुरु पुलिस की सीसीबी यूनिट ने गिरफ्तार किया था.

  • निर्देश बैसोया ने एक पारी में लिए पूरे 10 विकेट

भारत के अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मेघालय के स्पिन गेंदबाज निर्देश बैसोया ने एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 15 साल के निर्देश ने नगालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 21 ओवरों में 10 मेडन के साथ 51 रन देकर ये उपलब्धि हासिल की.

मेरठ से ताल्लुक रखने वाले निर्देश के लिए एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाना किसी सपने के सच होने जैसा है. इतिहास में दिग्गज क्रिकेटर जिम लेकर और अनिल कुंबले केवल दो ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल की है.

  • पूजा चौहान ने ड्रैगन बोट विश्व कप में जीता ब्रोंज

उत्तराखंड के रूड़की की रहने वाली पूजा चौहान ने चाइना के निंगबो में 2 व 3 नवंबर को आयोजित ड्रैगन बोट विश्व कप के 500 मीटर की रेस में कांस्य पदक जीता. भारत के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि इसलिए है क्योंकि वाटर स्पोर्ट्स रेसिंग में ये देश का पहला पदक है.

चैंपियनशिप में 29 देशों की कुल 37 टीमों ने भाग लिया था जिसमें स्वर्ण पदक चीनी ताइपे के नाम रहा, जबकि मेजबान चीन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

  • मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच होगा मैच

छह बार की महिला विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और युवा मुक्केबाज निखत जरीन के बीच ओलंपिक क्वालीफायर को लेकर चला आ रहा विवाद लगता है अब थमने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इन दोनों खिलाड़ियों का ट्रायल मैच कराने पर अपनी सहमति जता दी है. इससे पहले निखत ने मैरी कॉम के खिलाफ ट्रॉयल की मांग के लिए खेल मंत्री किरण रिजिजू को पत्र भी लिखा था.

मेरीकोम ने इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रोन्ज मेडल जीता था और इसी के आधार पर उन्हें सीधे ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में भेजने की बात चल रही थी, जबकि नियम के मुताबिक वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने वाली एथलीट को ही ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में डायरेक्ट एंट्री मिलने की बात कही गई थी.

Intro:Body:

नागपुर: हालिया दौर में ऋषभ पंत की काफी आलोचना हुई है, खासकर तब से जब से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में लिटन दास को स्टम्पिंग करने का मौका गंवाया है. इस सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने हालांकि पंत का साथ दिया है. रोहित चाहते हैं कि पंत के प्रशंसक और मीडिया युवा खिलाड़ी को राहत की सांस लेने दें.



रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 मैच से पहले कहा, "आप जानते हैं कि पंत को लेकर काफी तरह की बातें चल रही हैं, हर मिनट मुझे लगता है कि वह जो चाहते हैं, उसे करने की स्वंत्रता उन्हें देनी चाहिए. मैं सभी से विनती करता हूं कि वह पंत से अपना ध्यान कुछ दिनों के लिए हटा लें."



उन्होंने कहा, "वह निडर खिलाड़ी हैं और टीम प्रबंधन उन्हें स्वतंत्रता देना चाहते हैं. अगर आप कुछ दिनों के लिए उन पर से ध्यान हटा लोगे तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की स्वतंत्रता मिलेगी."



कप्तान ने कहा कि पंत युवा हैं और उन्हें अपने आप को जाहिर करने का मौका मिलना चाहिए.



उन्होंने कहा, "वह 22 साल के युवा हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम कमाना चाहते हैं. वह मैदान पर जो भी करते हैं लोग बाग उसके बारे में बात करना शुरू कर देते हैं. यह सही नहीं है. मुझे लगता है कि हमें उन्हें उनकी क्रिकेट खेलने देनी चाहिए जो वे भी चाहते हैं."



रोहित साथ ही चाहते हैं कि पंत की खराब चीजों के अलावा वह जो अच्छा कर रहे हैं उस पर भी ध्यान दिया जाए.



उन्होंने कहा, "वह जब अच्छा करें तो उस पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए न कि सिर्फ उनके द्वारा की जाने वाली खराब चीजों पर। वह सीख रहे हैं. ऐसा भी समय आया है, जब उन्होंने अच्छा किया है. वह वही करने की कोशिश कर रहे हैं जो टीम प्रबंधन चाहता है."


Conclusion:
Last Updated : Nov 9, 2019, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.