नई दिल्ली: खेल विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर सोकोलोवास के मार्गदर्शन से श्रीहरि नटराज, कुशाग्र रावत, मिहिर आंब्रे जैसे टॉप्स में शामिल उदीयमान तैराकों और सीनियर तैराकों को तैयारी में मदद मिलेगी. भारतीय खेल प्राधिकरण ने बुधवार को ये जानकारी दी.
सोकोलोवास अमेरिकी तैराकी महासंघ में फिजियोलॉजी और खेल विज्ञान विभाग के आठ साल तक प्रमुख रहे. साई ने कहा, ''उन्होंने अपनी रिसर्च तैयार करने में 28 बार के ओलंपिक पदक विजेता माइकल फेल्प्स समेत शीर्ष तैराकों से सलाह ली है.''
भारतीय तैराकी महासंघ के महासचिव मोनल चोकशी ने कहा, ''मैं डॉक्टर जी सोकोलोवास को भारत लाने के एसएफआई के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिये साइ को धन्यवाद देता हूं. उनके दौरे से 2024 और 2028 ओलंपिक की तैयारी कर रहे हमारे तैराकों को काफी मदद मिलेगी.''
ये भी पढ़ें- हरियाणा को मिली ब्रिक्स गेम्स की मेजबानी, कुरुक्षेत्र और अंबाला में होंगे मैच
उनकी यात्रा का खर्च आठ लाख 78 हजार रूपये है जो टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से दिया जाएगा. इसमें हवाई किराया, रहने खाने का खर्च, वीजा, यातायात और पेशेवर शुल्क शामिल है.