नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को कहा कि खेल मंत्रालय को ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से कोविड-19 वैक्सीन पर जल्द ही फैसला लिए जाने की उम्मीद है.
रिजिजू ने कहा, "यह संवेदनशील मुद्दा है और हम एक योजना पर काम करने की प्रक्रिया में हैं. ओलंपिक के लिए राष्ट्रीय शिविर में एलीट एथलीटों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है, लेकिन हमें स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा."
नई दिल्ली मैराथन रविवार को, श्रीनू और सुधा चाहेंगे ओलंपिक टिकट
-
The #sports ministry is expecting a decision on #COVID19 vaccination for #Olympic Games-bound athletes shortly from the health ministry, Union Sports Minister #KirenRijiju (@KirenRijiju) said on Saturday. pic.twitter.com/fG9ZFxAsUc
— IANS Tweets (@ians_india) March 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The #sports ministry is expecting a decision on #COVID19 vaccination for #Olympic Games-bound athletes shortly from the health ministry, Union Sports Minister #KirenRijiju (@KirenRijiju) said on Saturday. pic.twitter.com/fG9ZFxAsUc
— IANS Tweets (@ians_india) March 6, 2021The #sports ministry is expecting a decision on #COVID19 vaccination for #Olympic Games-bound athletes shortly from the health ministry, Union Sports Minister #KirenRijiju (@KirenRijiju) said on Saturday. pic.twitter.com/fG9ZFxAsUc
— IANS Tweets (@ians_india) March 6, 2021
रविवार को होने वाले नई दिल्ली मैराथन से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, "लेकिन एक ही समय में हम नहीं चाहते हैं कि कोई ओलंपिक-एथलीट इस संक्रामक वायरस की चपेट में आए, जिससे कि उसकी तैयारियों पर असर पड़े."
इससे पहले फरवरी में, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने स्वास्थ्य मंत्रालय को कोविड-19 टीके की आवश्यकता पर विचार करने को कहा था.
खेल मंत्री ने कहा, "ओलंपिक योग्यता हासिल करने वाले सभी कोचिंग स्टाफ और एथलीटों की संख्या कम हो सकती है, लेकिन यह सब स्वास्थ्य मंत्रालय पर निर्भर करता है."