नई दिल्ली: खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के मुख्यालय का दौरा किया, जहां वरिष्ठ अधिकारी और अन्य आवश्यक कर्मचारी काम पर लौटे.
इससे पहले अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी लगभग एक पखवाड़े तक घर से ही काम कर रहे थे. रिजिजू मास्क पहनकर साइ मुख्यालय पहुंचे और परिसर के अंदर प्रवेश से पहले उन्होंने अपने हाथों को सेनेटाइजर से साफ किया.
रिजिजू ने कहा, 'मंत्रालय ने न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम करना शुरू कर दिया है, क्योंकि काम जारी रखना होगा. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि नियमों का सख्ती से पालन हो जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और बुखार की जांच करना शामिल है.'
-
Officers of the Sports Authority of India and Sports Ministry have resumed work from today. @KirenRijiju attended office at SAI at 9.30am. He said all precautions, including social distancing, wearing masks, temperature checks will be followed strictly to ensure complete safety. pic.twitter.com/djmKnzqDZV
— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Officers of the Sports Authority of India and Sports Ministry have resumed work from today. @KirenRijiju attended office at SAI at 9.30am. He said all precautions, including social distancing, wearing masks, temperature checks will be followed strictly to ensure complete safety. pic.twitter.com/djmKnzqDZV
— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) April 13, 2020Officers of the Sports Authority of India and Sports Ministry have resumed work from today. @KirenRijiju attended office at SAI at 9.30am. He said all precautions, including social distancing, wearing masks, temperature checks will be followed strictly to ensure complete safety. pic.twitter.com/djmKnzqDZV
— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) April 13, 2020
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए 21 मार्च को साइ कार्यालय को बंद कर दिया गया था. सभी मंत्रियों को शनिवार को कहा गया था कि वे सोमवार से संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों और एक तिहाई आश्वश्यक कर्मचारियों के साथ कार्यालय पहुंचे.
मौजूदा लॉकडाउन के संदर्भ में साइ के अधिकारी ने मीडिया से कहा, 'केवल विभागीय प्रमुख और 30 प्रतिशत स्टाफ काम करेगा, जिन्हें बदल-बदल कर बुलाया जाएगा. यह केंद्र सरकार के आदेश पर किया गया है जो लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाए जाने से पहले चीजों को सुचारू करने का प्रयास है.'
चीन के वुहान से शुरू हुए कोविड-19 संक्रमण के कारण भारत में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में इस संक्रमण से एक लाख से अधिक लोगों की जान गई है और 18 लाख 50 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं.