नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में राज्य के उत्तर लखीमपुर नगर के सोलाल गांव में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नए ट्रेनिंग केंद्र (एसटीसी) का उद्घाटन किया.
ट्रेनिंग केंद्र में खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल और कई खेलों के इंडोर हॉल की व्यवस्था होगी.
हॉस्टल में 70 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होगी जिसमें लड़कियों को रिहायशी आधार और लड़कों को डे-बोर्डिंग के आधार पर रहने की सुविधा मिलेगी.
-
Sports Minister @KirenRijiju inaugurated a new STC at Solal Gaon in Assam which will an athletes hostel & multi-sport indoor hall for weightlifting and boxing.@CMOfficeAssam @DGSAI @RijijuOffice @PIB_India @PMOIndia @IndiaSports @YASMinistry @mygovindia @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/CtJxlODDi2
— SAIMedia (@Media_SAI) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sports Minister @KirenRijiju inaugurated a new STC at Solal Gaon in Assam which will an athletes hostel & multi-sport indoor hall for weightlifting and boxing.@CMOfficeAssam @DGSAI @RijijuOffice @PIB_India @PMOIndia @IndiaSports @YASMinistry @mygovindia @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/CtJxlODDi2
— SAIMedia (@Media_SAI) January 30, 2021Sports Minister @KirenRijiju inaugurated a new STC at Solal Gaon in Assam which will an athletes hostel & multi-sport indoor hall for weightlifting and boxing.@CMOfficeAssam @DGSAI @RijijuOffice @PIB_India @PMOIndia @IndiaSports @YASMinistry @mygovindia @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/CtJxlODDi2
— SAIMedia (@Media_SAI) January 30, 2021
शुरुआत में इस केंद्र में भारोत्तोलन और मुक्केबाजी के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी. इस मौके पर सोनोवाल ने फिट इंडिया फिटनेस प्रोटोकॉल को भी लांच किया.
इस मौके पर रिजिजू ने कहा, "नार्थईस्ट के लोग खेलों में काफी अच्छे होते हैं. यहां बहुत सारे होनहार युवा खिलाड़ी हैं जो की भारत के लिए अहम योगदान दे सकते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हमने पूर्वोत्तर को स्पोर्ट्स हब बनाने का प्रण लिया था और खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण उस दिशा में एक कदम है. मुझे पूरा यकीन है कि यहां के खिलाड़ी ओलंपिक मेडल पाने में अपना योगदान देंगे."