हैदराबाद : मोंटे कार्लो रैली के दौरान तनक और उनके सह-चालक मार्टिन जारवोजा अपनी कार को लगभग 185 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से चला रहा थे, अचानक इसी स्पीड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर हवा में उछलते हुए कार काफी दूर तक गई.
हालांकि तानक और उनके सह-चालक मार्टिन जारवोजा इस कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए.
तनक ने दुर्घटना के बाद ट्वीट किया, 'हमने इस तरह के सीजन की शुरुआत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन सौभाग्य से हम दोनों ही ठीक है. सुरक्षा उपकरणों का धन्यवाद. हम जल्द ही लड़ेंगे!'
इस दुर्घटना के बाद गत चैंपियन ओट तनक रैली से बाहर हो गए.