बीजिंग: स्पेन की फिगर स्केटर लॉरा बारक्वेरो बीजिंग पैरालंपिक में डोप परीक्षण में विफल होने वाली चौथी खिलाड़ी बनी. अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (ITA) ने मंगलवार को बताया कि यह खिलाड़ी प्रतिबंधित स्टेरॉयड क्लोस्टेबोल के लिए पॉजिटिव पाई गई हैं.
बारक्वेरो और उनके जोड़ीदार मार्को जेंड्रोन शनिवार को संपन्न पेयर स्पर्धा में 11वें स्थान पर रहे थे. आईटीए ने कहा कि इस मामले की सुनवाई खेल पंचाट करेगा.
बारक्वेरो के अलावा ईरान के अल्पाइन स्कीइंग खिलाड़ी हुसैन सावेह शेमशाकी और युक्रेन की दो खिलाड़ी क्रॉस कंट्री स्कीयर वेलेंटिना कामिन्स्का और बॉबस्लेडर लीडिया हुंको पॉजिटिव पाई गई.
ये भी पढ़ें- पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर
रूस की 15 साल की फिगर स्केटर कामिला वेलीवा शीतकालीन ओलंपिक के दौरान सुर्खियां बनी क्योंकि खेलों से पहले दिया उनका नमूना प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव पाया गया.
वेलीवा को बीजिंग में प्रतिस्पर्धा पेश करने की इजाजत दी गई क्योंकि उनकी उम्र उन्हें डोपिंग रोधी मामलों में अतिरिक्त अधिकार देती है. उनसे हालांकि स्वर्ण पदक छीना जा सकता है जो उनकी टीम ने पॉजिटिव नतीजा आने से पहले जीता था.