ETV Bharat / sports

Spain VS Costa Rica : स्पेन ने एक तरफा मुकाबले में कोस्टा रिका को 7-0 से हराया

फुटबॉल विश्व कप के चौथे दिन के तीसरे मुकाबले में ग्रुप-ई में स्पेन का मुकाबला कोस्टा रिका (Spain VS Costa Rica) से हो रहा था, जिसमें है. स्पेन ने एक तरफा मुकाबले में कोस्टा रिका को 7-0 से हरा दिया.

SPAIN VS COSTA RICA  FIFA WORLD CUP 2022  फुटबॉल विश्व कप 2022  स्पेन बनाम कोस्टा रिका
SPAIN VS COSTA RICA
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 9:46 AM IST

दोहा : फुटबॉल विश्व कप 2022 के चौथे दिन के तीसरे मुकाबले में ग्रुप-ई में स्पेन का मुकाबला कोस्टा रिका से हुआ, जिसमें स्पेन ने एक तरफा मुकाबले में कोस्टा रिका को 7-0 से हरा दिया. फीफा रैंकिंग में स्पेन सातवें और कोस्टा रिका 31वें स्ठान पर है.

अल्वारो मोराटा ने शानदार फिनिश के साथ एक और गोल करके टीम की बढ़त को 7-0 कर दिया.

सोलर ने क्लोज रेंज से शानदार गोल दागा और इसी के साथ स्पेन की लीड 6-0 हो गयी.

गवी ने तेजी दिखाते हुए गोल करके अपनी टीम को 5-0 से आगे कर दिया है.

पेनल्टी पर स्पेन ने किया तीसरा गोल
कोस्टा रिका के पेनल्टी बॉक्स में डुआर्ते ने स्पेन के जोर्डी अल्बा को गिरा दिया. रेफरी ने इस कारण स्पेन को पेनल्टी दे दी. फेरान टोरेस ने इस पर कोई गलती नहीं की. उन्होंने गेंद को सीधा गोलपोस्ट में डाल दिया.

स्पेन के लिए दूसरा गोल मार्को असेंसियो ने किया
स्पेन की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. स्पेन ने 21वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुनी कर ली. रियल मैड्रिड के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी मार्को असेंसियो ने टीम का दूसरा गोल किया. असेंसियो ने बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले जोर्डी अल्बा के पास पर गोल किया.

स्पेन के दानी ओल्मो ने किया पहला गोल
स्पेन ने मैच में पहला गोल किया. दानी ओल्मो ने 11वें मिनट में कोस्टा रिका के दिग्गज गोलकीपर कैलोल नवास को छकाते हुए शानदार गोल किया. उन्होंने युवा स्टार पेड्री के पास पर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया.

स्पेन पिछले दो विश्व कप में दो शुरुआती हार झेलने के बाद इस बार अपनी गलतियों को सुधार कर अच्छी शुरुआत करने का प्रयास करेगा. वहीं ग्रुप चरण में 2018 विश्व कप से बाहर होने के बाद कोस्टा रिका भी कतर में प्रभावशाली प्रदर्शन करना चाहेगा.हेड टू हेडस्पेन अपने पिछले पांच मैच में से चार में जीत दर्ज की है और एक में हार मिली है. वहीं कोस्टा रिका को पांच में से चार में हार का सामना करना पड़ा

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
स्पेन: उनाई सिमोन (गोलकीपर), सीजर एजपिलिकुएटा, एमरिक लापोर्टे, रोड्री, जोर्डी अल्बा, गावी, सर्जियो बुस्केट्स, पेड्री, फेरान टोरेस, असेंसियो, दानी ओलमो.
कोस्टा रिका: कैलोर नवास (गोलकीपर), मार्टिनेज, ड्यूआर्टे, फुलर, कैल्वो, ओविदो, तेजेडा, सेलसो बोर्गेस, कैंपबेल, बेनेट, कॉन्ट्रेरास.

दोहा : फुटबॉल विश्व कप 2022 के चौथे दिन के तीसरे मुकाबले में ग्रुप-ई में स्पेन का मुकाबला कोस्टा रिका से हुआ, जिसमें स्पेन ने एक तरफा मुकाबले में कोस्टा रिका को 7-0 से हरा दिया. फीफा रैंकिंग में स्पेन सातवें और कोस्टा रिका 31वें स्ठान पर है.

अल्वारो मोराटा ने शानदार फिनिश के साथ एक और गोल करके टीम की बढ़त को 7-0 कर दिया.

सोलर ने क्लोज रेंज से शानदार गोल दागा और इसी के साथ स्पेन की लीड 6-0 हो गयी.

गवी ने तेजी दिखाते हुए गोल करके अपनी टीम को 5-0 से आगे कर दिया है.

पेनल्टी पर स्पेन ने किया तीसरा गोल
कोस्टा रिका के पेनल्टी बॉक्स में डुआर्ते ने स्पेन के जोर्डी अल्बा को गिरा दिया. रेफरी ने इस कारण स्पेन को पेनल्टी दे दी. फेरान टोरेस ने इस पर कोई गलती नहीं की. उन्होंने गेंद को सीधा गोलपोस्ट में डाल दिया.

स्पेन के लिए दूसरा गोल मार्को असेंसियो ने किया
स्पेन की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. स्पेन ने 21वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुनी कर ली. रियल मैड्रिड के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी मार्को असेंसियो ने टीम का दूसरा गोल किया. असेंसियो ने बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले जोर्डी अल्बा के पास पर गोल किया.

स्पेन के दानी ओल्मो ने किया पहला गोल
स्पेन ने मैच में पहला गोल किया. दानी ओल्मो ने 11वें मिनट में कोस्टा रिका के दिग्गज गोलकीपर कैलोल नवास को छकाते हुए शानदार गोल किया. उन्होंने युवा स्टार पेड्री के पास पर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया.

स्पेन पिछले दो विश्व कप में दो शुरुआती हार झेलने के बाद इस बार अपनी गलतियों को सुधार कर अच्छी शुरुआत करने का प्रयास करेगा. वहीं ग्रुप चरण में 2018 विश्व कप से बाहर होने के बाद कोस्टा रिका भी कतर में प्रभावशाली प्रदर्शन करना चाहेगा.हेड टू हेडस्पेन अपने पिछले पांच मैच में से चार में जीत दर्ज की है और एक में हार मिली है. वहीं कोस्टा रिका को पांच में से चार में हार का सामना करना पड़ा

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
स्पेन: उनाई सिमोन (गोलकीपर), सीजर एजपिलिकुएटा, एमरिक लापोर्टे, रोड्री, जोर्डी अल्बा, गावी, सर्जियो बुस्केट्स, पेड्री, फेरान टोरेस, असेंसियो, दानी ओलमो.
कोस्टा रिका: कैलोर नवास (गोलकीपर), मार्टिनेज, ड्यूआर्टे, फुलर, कैल्वो, ओविदो, तेजेडा, सेलसो बोर्गेस, कैंपबेल, बेनेट, कॉन्ट्रेरास.

Last Updated : Nov 24, 2022, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.