काठमांडू: यहां के दशरथ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने पुरूष और महिला वॉलीबॉल वर्ग में क्रमश: बांग्लादेश और नेपाल को हराकर जीत के साथ शुरूआत की.
भारतीय पुरूष टीम ने बांग्लादेश को 25-18, 25-14, 25-15 से मात दी. वहीं महिला टीम ने मेजबान नेपाल को 26-24, 25-12, 25-16 से हराया. अब भारतीय महिला टीम बांग्लादेश से और पुरूष टीम नेपाल से खेलेगी.
भारत और नेपाल की टीमें इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में है और दोनों ही एक-एक मैच जीत चुकी हैं.
वहीं महिला वॉलीबॉल के ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के साथ नेपाल को रखा गया है जबकि पाकिस्तान, मालदीव और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं.
ये भी पढ़े- Davis Cup 2019: 13 सालों में पहली बार भारत के सामने आज होगा पाकिस्तान
हालांकि 13 वें दक्षिण एशियाई खेलों का औपचारिक उद्घाटन समारोह रविवार को होगा जो 10 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन कुछ खेल कार्यक्रम पहले ही शुरू हो चुके हैं.
इस टूर्नामेंट में 2700 से अधिक एथलीट 26 खेल श्रेणियों में 319 स्वर्ण सहित 1119 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. इसमें भारत के 499 एथलीट भाग ले रहे हैं.