ETV Bharat / sports

कुश्ती कैम्प स्थगित होने पर सोनम मलिक ने भगवान को धन्यवाद दिया

भारतीय महिला पहलवान सोनम मलिक ने कहा, "अपने कोच अजमेर मलिक सर के साथ ट्रेनिंग कर रही हूं. वह मुझे मेरे ही कमजोरियों को दूर करने में मेरी मदद कर रहे हैं. मेरी स्पीड में काफी सुधार हुआ है."

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 11:10 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 12:03 PM IST

Sonam Malik
Sonam Malik

नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान सोनम मलिक ने राष्ट्रीय कुश्ती कैम्प के स्थगित होने पर भगवान को धन्यवाद दिया है.

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने कोरोनावायरयस महामारी और विनेश फोगाट के इससे हटने के बाद लखनऊ में एक सितंबर से शुरू होने वाली कुश्ती कैम्प को स्थगित करने का फैसला किया.

कोविड-19 महामारी के कारण कई महिला पहलवानों में इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने डब्ल्यूएफआई के साथ विचार-विमर्श करके कुश्ती कैम्प को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित करना ही सही समझा.

Sonam Malik
भारतीय कुश्ती महासंघ

सोनम ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि कैम्प के स्थगित होने से वह काफी खुश हैं.

उन्होंने कहा, "मैं लखनऊ नहीं जाना चाहती. मैं सोनीपत में अपने घर के पास ही ट्रेनिंग करके खुश हूं. खुदा का शुक्र है कि यह स्थगित हो गया. मैं अपने कोच अजमेर मलिक सर के साथ ट्रेनिंग कर रही हूं. वह मुझे मेरे ही कमजोरियों को दूर करने में मेरी मदद कर रहे हैं. मेरी स्पीड में काफी सुधार हुआ है."

सोनम ने 62 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के लिए अब तक क्वालीफाई नहीं किया है. वह 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.

Sonam Malik
सोनम मलिक

सोनम ने इस साल ही एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स ट्रायल्स में दूसरी बार साक्षी को हराया था. हालांकि डब्ल्यूएफआई ने बाद में कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले एक ताजा ट्रायल्स होगा, जिसमें सोनम और साक्षी फिर से आमने सामने हो सकती है.

मौजूदा विश्व कैडेट चैम्पियन सोनम फिलहाल सोनीपत के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोटर्स इंस्ट्यिूट में ट्रेनिंग कर रही हैं.

उन्होंने कहा, "मेरा ध्यान ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने पर है ना कि अन्य चीजों पर. ओलंपिक पदक विजेता को दो बार हराना एक शानदार अहसास है. मैं आगे आने वाली चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं. टोक्यो ओलंपिक मेरा सपना है और मैं उसमें देश के लिए पदक जीतना चाहती हूं."

नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान सोनम मलिक ने राष्ट्रीय कुश्ती कैम्प के स्थगित होने पर भगवान को धन्यवाद दिया है.

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने कोरोनावायरयस महामारी और विनेश फोगाट के इससे हटने के बाद लखनऊ में एक सितंबर से शुरू होने वाली कुश्ती कैम्प को स्थगित करने का फैसला किया.

कोविड-19 महामारी के कारण कई महिला पहलवानों में इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने डब्ल्यूएफआई के साथ विचार-विमर्श करके कुश्ती कैम्प को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित करना ही सही समझा.

Sonam Malik
भारतीय कुश्ती महासंघ

सोनम ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि कैम्प के स्थगित होने से वह काफी खुश हैं.

उन्होंने कहा, "मैं लखनऊ नहीं जाना चाहती. मैं सोनीपत में अपने घर के पास ही ट्रेनिंग करके खुश हूं. खुदा का शुक्र है कि यह स्थगित हो गया. मैं अपने कोच अजमेर मलिक सर के साथ ट्रेनिंग कर रही हूं. वह मुझे मेरे ही कमजोरियों को दूर करने में मेरी मदद कर रहे हैं. मेरी स्पीड में काफी सुधार हुआ है."

सोनम ने 62 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के लिए अब तक क्वालीफाई नहीं किया है. वह 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.

Sonam Malik
सोनम मलिक

सोनम ने इस साल ही एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स ट्रायल्स में दूसरी बार साक्षी को हराया था. हालांकि डब्ल्यूएफआई ने बाद में कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले एक ताजा ट्रायल्स होगा, जिसमें सोनम और साक्षी फिर से आमने सामने हो सकती है.

मौजूदा विश्व कैडेट चैम्पियन सोनम फिलहाल सोनीपत के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोटर्स इंस्ट्यिूट में ट्रेनिंग कर रही हैं.

उन्होंने कहा, "मेरा ध्यान ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने पर है ना कि अन्य चीजों पर. ओलंपिक पदक विजेता को दो बार हराना एक शानदार अहसास है. मैं आगे आने वाली चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं. टोक्यो ओलंपिक मेरा सपना है और मैं उसमें देश के लिए पदक जीतना चाहती हूं."

Last Updated : Aug 28, 2020, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.