मनामा(बहरीन): सात बार के विश्व चैम्पियन माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने मंगलवार को बहरीन में फरारी टीम के साथ फॉर्मूला-1 की दुनिया में कदम रख दिया है.
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, मिक ने पिछले साल फॉर्मूला-3 का खिताब जीता था. उन्होंने इसी सप्ताह फॉर्मूला-2 में डेब्यू किया है, जहां वो फीचर रेस में आठवें और स्प्रिंट रेस में पोल पोजीशन हासिल करने के बाद छठे नंबर पर रहे.
20 वर्षीय शूमाकर यंग ड्राइवर के रूप में पिछले साल फरारी से जुड़े थे.
फॉर्मूला-वन में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद अब मिक से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. लेकिन इस सप्ताह उनका ज्यादातर समय टेस्ट सत्र में गुजरने की संभावना है. क्योंकि फरारी टीम चाहती है कि मिक दो रेस के बाद अपनी कार को अच्छी तरह से समझ जाएं.