ETV Bharat / sports

गोल्फर शुभंकर शर्मा और राहिल गंगजी ने इंडियन ओपन में किया जोरदार आगाज - इंडियन ओपन

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और राहिल गंगजी ने गुरुग्राम में जारी इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन शानदार शुरुआत की है.

Shubhankar Sharma
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 5:43 AM IST

हैदराबाद: डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मौजूदा एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट चैम्पियन शुभंकर ने शानदार तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और वो संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे.

गंगजी ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला और वो संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर रहे. उन्होंने तीन बर्डी खेली और दो बोगी की. स्कॉटलैंड के स्टीफ गेलचेर और अमेरिका के जूलियन सूरी पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर हैं.

राहिल गंगजी
राहिल गंगजी

भारत के अन्य खिलाड़ी

दो बार के यूरोपियन टूर चैंपियन शुभंकर 14 होल के बाद पांच अंडर पर थे और लग रहा था कि वो स्टीफन गालेचर के साथ संयुक्त बढ़त पर रहेंगे लेकिन उन्होंने लगातार दो बोगी की और आखिर में उनका स्कोर 69 रहा.

भारत के अन्य खिलाड़ियों में ओमप्रकाश चौहान (71) संयुक्त रूप से 28वें स्थान, गगनजीत भुल्लर और राशिद खान (दोनों 72) संयुक्त 46वें, एसएसपी चौरसिया और शिव कपूर (दोनों 74) संयुक्त 76वें और अनिर्बान लाहिड़ी (77) संयुक्त 107वें स्थान पर हैं.

हैदराबाद: डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मौजूदा एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट चैम्पियन शुभंकर ने शानदार तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और वो संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे.

गंगजी ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला और वो संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर रहे. उन्होंने तीन बर्डी खेली और दो बोगी की. स्कॉटलैंड के स्टीफ गेलचेर और अमेरिका के जूलियन सूरी पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर हैं.

राहिल गंगजी
राहिल गंगजी

भारत के अन्य खिलाड़ी

दो बार के यूरोपियन टूर चैंपियन शुभंकर 14 होल के बाद पांच अंडर पर थे और लग रहा था कि वो स्टीफन गालेचर के साथ संयुक्त बढ़त पर रहेंगे लेकिन उन्होंने लगातार दो बोगी की और आखिर में उनका स्कोर 69 रहा.

भारत के अन्य खिलाड़ियों में ओमप्रकाश चौहान (71) संयुक्त रूप से 28वें स्थान, गगनजीत भुल्लर और राशिद खान (दोनों 72) संयुक्त 46वें, एसएसपी चौरसिया और शिव कपूर (दोनों 74) संयुक्त 76वें और अनिर्बान लाहिड़ी (77) संयुक्त 107वें स्थान पर हैं.

Intro:Body:

हैदराबाद: भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और राहिल गंगजी ने गुरुग्राम में जारी इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन शानदार शुरुआत की है. डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मौजूदा एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट चैम्पियन शुभंकर ने शानदार तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और वो संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे.



गंगजी ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला और वो संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर रहे. उन्होंने तीन बर्डी खेली और दो बोगी की.



स्कॉटलैंड के स्टीफ गेलचेर और अमेरिका के जूलियन सूरी पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर हैं.



दो बार के यूरोपियन टूर चैंपियन शुभंकर 14 होल के बाद पांच अंडर पर थे और लग रहा था कि वो स्टीफन गालेचर के साथ संयुक्त बढ़त पर रहेंगे लेकिन उन्होंने लगातार दो बोगी की और आखिर में उनका स्कोर 69 रहा.



भारत के अन्य खिलाड़ियों में ओमप्रकाश चौहान (71) संयुक्त रूप से 28वें स्थान, गगनजीत भुल्लर और राशिद खान (दोनों 72) संयुक्त 46वें, एसएसपी चौरसिया और शिव कपूर (दोनों 74) संयुक्त 76वें और अनिर्बान लाहिड़ी (77) संयुक्त 107वें स्थान पर हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.