ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : थापा, हसमुद्दीन ने जीते स्वर्ण - राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप

चौथी एलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दिन गुरुवार को फाइनल में सर्विसेस के मुक्केबाजों का दबदबा रहा, जहां उसके तीन मुक्केबाजों शिवा थापा (63 किलोग्राम), मोहम्मद हसमुद्दीन (57) और पीएल प्रसाद (52) ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए.

Shiva Thapa
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 8:01 AM IST

बद्दी (हिमाचल प्रदेश) : चौथी एलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सर्विसेस नौ पदक (छह स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक) जीतकर 62 अंकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर रहा जबकि रेलवे और हरियाणा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन ने गुरुवार को फाइनल में रेलवे के सचिन सिवाक को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित 63 किग्रा में असम के थापा ने सर्विसेस के आकाश को 4-1 से स्वर्ण पदक हासिल किया.

Shiva Thapa
शिवा थापा

टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी घर जैसी सुविधा, जानें क्या है INDIA HOUSE

सर्विसेस के ही प्रसाद ने रेलवे के आशीष इंशा को 3-2 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 69 किग्रा में सर्विसेस के नवीन बोरा ने गुजरात के जयेश देसाई को हराया. 75 और 91 किग्रा में रोहित टोकस और नमन तंवर के चोटिल होने के कारण मुकाबले से हटने से चलते हरियाणा के अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित किया गया.


308 मुक्केबाजों ने भाग लिया



52 किग्रा के फाइनल में सर्विसेस के विनोद तंवर ने महाराष्ट्र के अजय पेंदोर को 4-1 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीतने के अपने सपने को पूरा किया. सात दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में 39 टीमों के 308 मुक्केबाजों ने भाग लिया.

बद्दी (हिमाचल प्रदेश) : चौथी एलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सर्विसेस नौ पदक (छह स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक) जीतकर 62 अंकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर रहा जबकि रेलवे और हरियाणा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन ने गुरुवार को फाइनल में रेलवे के सचिन सिवाक को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित 63 किग्रा में असम के थापा ने सर्विसेस के आकाश को 4-1 से स्वर्ण पदक हासिल किया.

Shiva Thapa
शिवा थापा

टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी घर जैसी सुविधा, जानें क्या है INDIA HOUSE

सर्विसेस के ही प्रसाद ने रेलवे के आशीष इंशा को 3-2 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 69 किग्रा में सर्विसेस के नवीन बोरा ने गुजरात के जयेश देसाई को हराया. 75 और 91 किग्रा में रोहित टोकस और नमन तंवर के चोटिल होने के कारण मुकाबले से हटने से चलते हरियाणा के अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित किया गया.


308 मुक्केबाजों ने भाग लिया



52 किग्रा के फाइनल में सर्विसेस के विनोद तंवर ने महाराष्ट्र के अजय पेंदोर को 4-1 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीतने के अपने सपने को पूरा किया. सात दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में 39 टीमों के 308 मुक्केबाजों ने भाग लिया.

Intro:Body:

चौथी एलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दिन गुरुवार को फाइनल में सर्विसेस के मुक्केबाजों का दबदबा रहा, जहां उसके तीन मुक्केबाजों शिवा थापा (63 किलोग्राम), मोहम्मद हसमुद्दीन (57) और पीएल प्रसाद (52) ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए.





बद्दी (हिमाचल प्रदेश) : चौथी एलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सर्विसेस नौ पदक (छह स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक) जीतकर 62 अंकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर रहा जबकि रेलवे और हरियाणा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.



राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन ने गुरुवार को फाइनल में रेलवे के सचिन सिवाक को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.





अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित





63 किग्रा में असम के थापा ने सर्विसेस के आकाश को 4-1 से स्वर्ण पदक हासिल किया. सर्विसेस के ही प्रसाद ने रेलवे के आशीष इंशा को 3-2 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 69 किग्रा में सर्विसेस के नवीन बोरा ने गुजरात के जयेश देसाई को हराया. 75 और 91 किग्रा में रोहित टोकस और नमन तंवर के चोटिल होने के कारण मुकाबले से हटने से चलते हरियाणा के अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित किया गया.





308 मुक्केबाजों ने भाग लिया





52 किग्रा के फाइनल में सर्विसेस के विनोद तंवर ने महाराष्ट्र के अजय पेंदोर को 4-1 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीतने के अपने सपने को पूरा किया. सात दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में 39 टीमों के 308 मुक्केबाजों ने भाग लिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.