बद्दी (हिमाचल प्रदेश) : चौथी एलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सर्विसेस नौ पदक (छह स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक) जीतकर 62 अंकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर रहा जबकि रेलवे और हरियाणा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन ने गुरुवार को फाइनल में रेलवे के सचिन सिवाक को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित 63 किग्रा में असम के थापा ने सर्विसेस के आकाश को 4-1 से स्वर्ण पदक हासिल किया.
टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी घर जैसी सुविधा, जानें क्या है INDIA HOUSE
सर्विसेस के ही प्रसाद ने रेलवे के आशीष इंशा को 3-2 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 69 किग्रा में सर्विसेस के नवीन बोरा ने गुजरात के जयेश देसाई को हराया. 75 और 91 किग्रा में रोहित टोकस और नमन तंवर के चोटिल होने के कारण मुकाबले से हटने से चलते हरियाणा के अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित किया गया.
308 मुक्केबाजों ने भाग लिया
52 किग्रा के फाइनल में सर्विसेस के विनोद तंवर ने महाराष्ट्र के अजय पेंदोर को 4-1 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीतने के अपने सपने को पूरा किया. सात दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में 39 टीमों के 308 मुक्केबाजों ने भाग लिया.