जकार्ता: शिव कपूर का कुल स्कोर नौ अंडर 279 का रहा. पिछले साल दिसंबर में इंडोनेशिया मास्टर्स में छठा स्थान हासिल करने बाद ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
अर्जेंटीना के मिगुएल कार्बालो पांच अंडर 67 का कार्ड खेल इसके विजेता बने. उनका कुल स्कोर 17 अंडर 271 रहा.
अन्य भारतीयों में राशिद खान (70) आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 16वें जबकि पहले दौर के बाद शीर्ष पर रहे विराज मोदप्पा (69), चिराग कुमार और अजीतेश संधू (68) के साथ संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर रहे.
खालिन जोशी (72), एस चिक्कारंगप्पा (73) और क्षितिज नावेद कौल (70) संयुक्त रूप से 41वें जबकि अमन राज (75) संयुक्त 48वें स्थान पर रहे.