ETV Bharat / sports

शर्मा और भुल्लर कीनिया सावान्नाह क्लासिक के दूसरे दौर में - Kenya Savannah Classic news

कतर मास्टर्स में दूसरे स्थान पर रहे भुल्लर ने पहले दौर में एक अंडर 70 स्कोर किया. दूसरे दौर में तीन अंडर स्कोर के बाद वह संयुक्त 67वें स्थान पर हैं.

Kenya Savannah Classic
Kenya Savannah Classic
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:10 PM IST

नैरोबी : शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर ने अपनी गलतियों से सबक लेकर कीनिया सावान्नाह क्लासिक गोल्फ के दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन किया.

पहले दौर में दो अंडर 69 स्कोर करने वाले शर्माने दूसरे दौर में छह अंडर का स्कोर निकाला. वह संयुक्त 31वें स्थान पर हैं.

कतर मास्टर्स में दूसरे स्थान पर रहे भुल्लर ने पहले दौर में एक अंडर 70 स्कोर किया. दूसरे दौर में तीन अंडर स्कोर के बाद वह संयुक्त 67वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- CSK ने लॉन्च की नई जर्सी, सेना के सम्मान में उसका 'कैमॉफ्लॉज' भी डाला

दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग ने सात अंडर पार 64 के स्कोर के साथ बढत बना ली है.

नैरोबी : शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर ने अपनी गलतियों से सबक लेकर कीनिया सावान्नाह क्लासिक गोल्फ के दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन किया.

पहले दौर में दो अंडर 69 स्कोर करने वाले शर्माने दूसरे दौर में छह अंडर का स्कोर निकाला. वह संयुक्त 31वें स्थान पर हैं.

कतर मास्टर्स में दूसरे स्थान पर रहे भुल्लर ने पहले दौर में एक अंडर 70 स्कोर किया. दूसरे दौर में तीन अंडर स्कोर के बाद वह संयुक्त 67वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- CSK ने लॉन्च की नई जर्सी, सेना के सम्मान में उसका 'कैमॉफ्लॉज' भी डाला

दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग ने सात अंडर पार 64 के स्कोर के साथ बढत बना ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.