दोहा : शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचिंत शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा ने सोमवार को यहां अपने अपने एकल वर्गों के दूसरे दौर में पहुंचकर डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेडर दोहा में अपना अभियान जीत से शुरू किया.
मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन शरत कमल को ब्रायन अफैंडर के खिलाफ पहले दौर के शुरूआती चरण में जूझना पड़ा जिससे वो पहला गेम गंवा बैठे. लेकिन दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी ने जल्द ही वापसी करते हुए पुअर्तो रिको के खिलाड़ी के खिलाफ 8-11 11-8 11-7 11-1 से जीत दर्ज की.
अब मंगलवार को अगले दौर में उनका सामना दुनिया के 16वें नंबर के जर्मनी के पैट्रिक फ्रांजिस्का से होगा.
दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी साथियान भी फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी इमैनुअल लेबेसन के खिलाफ पहले दौर के मैच में 0-2 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 9-11 7-11 11-7 11-4 11-4 से सनसनीखेज जीत हासिल की. अब उनका सामना दुनिया के पांचवें नंबर के जापानी खिलाड़ी तोमोकाजू हारीमोटो से होगा.
महिला एकल के शुरूआती दौर में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका ने चीनी ताइपे की सेन जु चेंग को 11-5 11-9 11-9 से आसानी से हरा दिया. अब वह अगले दौर में दुनिया की तीसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी मिमा इटो से भिड़ेंगी. इन तीनों को एकल ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला था.
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन को 3-2 से हराकर भारत ने यूरोपीय दौरे को अजेय खत्म किया
इससे पहले पुरूष एकल के पहले क्वालीफाइंग दौर के मैच में एंथोनी अमलराज और हरमीत देसाई को हार का सामना करना पड़ा. महिला एकल क्वॉलीफायर में सुर्तिथा मुखर्जी और अहयिका मुखर्जी तीसरे दौर में नहीं पहुंच सकी.