नई दिल्ली : शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल को 2021 ओलंपिक से पहले शनिवार को इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई कि उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के लिए ओलंपिक क्वॉलीफाई कर लिया है. शनिवार को आईटीटीएफ की विश्व रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठने वाले चेन्नई के इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया कि आईटीटीएफ द्वारा जारी सबसे हालिया रैंकिंग के जरिए टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिए मेन्स सिंगल्स इवेंट में क्वॉलीफाई करने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है.
शीर्ष क्रम के भारतीय खिलाड़ी ने उस वक्त पिछले महीने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया था, जब उन्होंने दोहा में एशियाई ओलंपिक योग्यता टूर्नामेंट में पाकिस्तान के रमीज मुहम्मद को हराया था, लेकिन उनकी योग्यता के बारे में पुष्टि एक पखवाड़े बाद हुई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल IPL 2021 से पहले पाए गए COVID-19 पॉजिटिव
यह पुरुष एकल में शरत कमल का चौथा ओलंपिक होगा. कमल ने 2004 एथेंस ओलंपिक में पहली बार हिस्सा लिया था. यह वही ओलंपिक है जिसमें भारत के शॉटगन निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने डबल ट्रैप में रजत पदक जीता था.