नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले एथलीटों और इंग्लैंड जाने वाले विभिन्न क्रिकेटरों ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन के डोज लिए.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार, छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और महिला मुक्केबाज लोवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा) ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया.
इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वैक्सीन लेते हुए अपनी फोटो को ट्विटर पर शेयर किया था.
सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था.
भारतीय क्रिकेट टीम को वैक्सीन की दूसरी डोज इंग्लैंड में लगेगा क्योंकि टीम जल्द ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लंदन रवाना हो जाएगी.
इनके अलावा उमेश यादव, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और सीमित ओवरों में टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया है.