नई दिल्ली: पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स (एनआईएस) में सात और मुक्केबाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे संक्रमित मुक्केबाजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. इससे पहले पुरुष टीम के मुख्य कोच सीए कुताप्पा सहित 10 मुक्केबाज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और आईसोलेशन में रह रहे थे.
राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजी कोच ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "10 मुक्केबाज संक्रमण से उबर रहे हैं, लेकिन इससे अगले महीने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में होने वाले एशिया मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए भारत की तैयारियों पर प्रभाव पड़ सकता है."
पिछले महीने आशीष कुमार स्पेन में हुए एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
IPL 2021: बस दो विकेट लेने के साथ ही इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे आर अश्विन
मुक्केबाजों की सेहत में सुधार के बावजूद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अगले महीने एशिया मीट के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल को स्थगित कर दिया है.
बीएफआई ने इस महीने के पहले सप्ताह महिला वर्गो के ट्रायल लिए थे.