न्यूयॉर्क: सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूएस ओपन 2022 (US Open 2022) टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया. साल 2021 की उपविजेता लेला फर्नांडीज (leylah fernandez) और सेमीफाइनलिस्ट मारिया सक्कारी (Maria Sakkari) दूसरे दौर से बाहर हो गई. यूएस ओपन के बाद संन्यास लेने के संकेत दे चुकी 40 साल की सेरेना ने दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटेविट को 7-6 (4), 2-6, 6-2 से हराया. इससे यह तय हो गया कि वह कम से कम अभी एक मैच और खेलेंगी.
महिला एकल में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों का बाहर होना जारी रहाय पिछली दो चैंपियन नाओमी ओसाका और एम्मा राडुकानू पहले ही बाहर हो चुकी हैं और अब इस सूची में फर्नांडीज और सक्कारी का नाम भी जुड़ गया है. सक्कारी को दूसरे दौर में चीन के वांग शियू ने 3-6, 7-5, 7-5 से हराया जबकि एक साल पहले फाइनल में राडुकानू से हारने वाली 14वीं वरीय फर्नांडीज को ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 6-3, 7-6 (3) से पराजित किया.
-
She. Would. Not. Be. Denied. pic.twitter.com/zjtkSLPpva
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">She. Would. Not. Be. Denied. pic.twitter.com/zjtkSLPpva
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2022She. Would. Not. Be. Denied. pic.twitter.com/zjtkSLPpva
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2022
यह भी पढ़ें: वीनस यूएस ओपन से बाहर, राडुकानू भी पहले दौर में हारी
बारहवीं वरीयता प्राप्त कोको गॉफ और 20वीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज को हालांकि आगे बढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. अमेरिका की दोनों खिलाड़ी तीसरे दौर में आमने-सामने होंगी. गॉफ ने एलेना गैब्रिएला रुसे को 6-2, 7-6 (4) से, जबकि यूएस ओपन 2017 की उपविजेता कीज़ ने कैमिली जियोर्गी को 6-4, 5-7, 7-6 (6) से हराया. पुरुषों के वर्ग में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मर्रे ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके अमेरिका के एमिलियो नवा को 5-7, 6-3, 6-1, 6-0 से हराया. उनका अगला मुकाबला अब 13वीं वरीयता प्राप्त मैटियो बैरेट्टिनी से होगा.
एक अन्य मैच में निक किर्गियोस ने फ्रांस के बेंजामिन बोन्जी को 7-6 (3), 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी. महिला एकल में ओन्स जबूर ने 1985 के चैंपियन हाना मांडलिकोवा की बेटी एलिजाबेथ मांडलिक पर 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की. अब वह 31वें नंबर की अमेरिकी शेल्बी रोजर्स से भिड़ेंगी जिन्होंने विक्टोरिया कुजमोवा को 7-5, 6-1 से हराया.