ETV Bharat / sports

जानिए नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए कैसे होता है खिलाड़ियों का चयन? - Arjuna award news

29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के दिन खिलाड़ियों को नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड दिए जाते हैं जिसकी प्रक्रिया से लेकर अवॉर्ड की लिए चुने गए खिलाड़ियों के बारे में जानिए.

national sports awards
national sports awards
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 2:26 PM IST

हैदराबाद: भारत सरकार द्वारा इस साल नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा की है जिसमें खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद अवॉर्ड की घोषणा की गई है.

इस घोषणा के बाद से ही चर्चाओं का दौर शुरू हुआ और सभी ने चयनित खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देना शुरू कर दिया. बता दें कि ये अवॉर्ड 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन दिए जाएंगे.

राजीव गांधी खेल रत्न

इन सभी में राजीव गांधी खेल रत्न सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. ये अवॉर्ड हर साल दिया जाता है जिसमें लगातार चार सालों से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड से नवाजा जाता है. इस अवॉर्ड को जीतने वाले खिलाड़ी को मेडल, सर्टिफिकेट के अलावा 7.5 लाख रुपए भी दिए जाते हैं. बता दें कि इस साल इस अवॉर्ड की राशि बढ़ाने की भी बात की गई है. एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे 7.5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की बात की जा रही है. खेल मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से जल्द इसकी घोषणा की जाने वाली है.

अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों को चुनने का तरीका

नियमों के मुताबिक ओलंपिक और पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी सीधे इस खिताब के लिए चुन लिए जाते हैं. वहीं नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को जो अंक दिए जाते हैं उसमें 90 प्रतिशत अंक उनके प्रदर्शन और 10 प्रतिशत अंक अवॉर्ड देने वाली समिति के ऊपर निर्भर करता है. वहीं दूसरी ओर चार सालों में एक बार होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप या वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है तो उसे 40 अंक मिलते हैं, सिल्वर के लिए 30 और ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक मिलते हैं. एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर 30, सिल्वर के लिए 25 और ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक दिए जाते हैं.

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2020 की लिस्ट
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2020 की लिस्ट

दूसरी ओर कॉमनवेल्थ गेम्स और हर साल या दो साल में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए 25, सिल्वर के लिए 20 और ब्रॉन्ज के लिए 15 अंक दिए जाते हैं. टीम इवेंट में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप या एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए 15, सिल्वर के लिए 10 और ब्रॉन्ज के लिए 7 अंक दिए जाते हैं. इसके अलावा किसी और टूर्नामेंट में उपलब्धी पर अंको का फैसला समिति करती है. वहीं क्रिकेट जैसे नॉन ओलिंपिक खेलों के नामित खिलाड़ियों पर भी वही फैसला करते हैं.

राजीव गांधी खेल रत्न: रोहित शर्मा (क्रिकेटर), विनेश फोगाट (रेसलर), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), रानी रामपाल (हॉकी), मरियप्पन थान्गावेलु (पैरा ओलंपियन)

अर्जुन पुरस्कार : अतनु दास (तीरंदाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), चिराग चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), सूबेदार मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), इशांत शर्मा (क्रिकेट) दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (अश्वारोही), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो खो), दत्तू बबन भोकानल (रोइंग), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), दिव्या काकरान (कुश्ती), राहुल अवारे (कुश्ती)), सुयश नारायण जाधव (पैरा स्विमिंग), संदीप (पैरा एथलेटिक्स) मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी)।

ध्यानचंद पुरस्कार : कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), जिंसी फिलिप्स (एथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुगंर्डे (बैडमिंटन), एन. उषा (मुक्केबाजी), लाखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी)), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे. रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), दिवंगत सचिन नाग (तैराकी), नंदन पी. बाल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती)।

हैदराबाद: भारत सरकार द्वारा इस साल नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा की है जिसमें खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद अवॉर्ड की घोषणा की गई है.

इस घोषणा के बाद से ही चर्चाओं का दौर शुरू हुआ और सभी ने चयनित खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देना शुरू कर दिया. बता दें कि ये अवॉर्ड 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन दिए जाएंगे.

राजीव गांधी खेल रत्न

इन सभी में राजीव गांधी खेल रत्न सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. ये अवॉर्ड हर साल दिया जाता है जिसमें लगातार चार सालों से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड से नवाजा जाता है. इस अवॉर्ड को जीतने वाले खिलाड़ी को मेडल, सर्टिफिकेट के अलावा 7.5 लाख रुपए भी दिए जाते हैं. बता दें कि इस साल इस अवॉर्ड की राशि बढ़ाने की भी बात की गई है. एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे 7.5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की बात की जा रही है. खेल मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से जल्द इसकी घोषणा की जाने वाली है.

अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों को चुनने का तरीका

नियमों के मुताबिक ओलंपिक और पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी सीधे इस खिताब के लिए चुन लिए जाते हैं. वहीं नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को जो अंक दिए जाते हैं उसमें 90 प्रतिशत अंक उनके प्रदर्शन और 10 प्रतिशत अंक अवॉर्ड देने वाली समिति के ऊपर निर्भर करता है. वहीं दूसरी ओर चार सालों में एक बार होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप या वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है तो उसे 40 अंक मिलते हैं, सिल्वर के लिए 30 और ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक मिलते हैं. एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर 30, सिल्वर के लिए 25 और ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक दिए जाते हैं.

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2020 की लिस्ट
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2020 की लिस्ट

दूसरी ओर कॉमनवेल्थ गेम्स और हर साल या दो साल में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए 25, सिल्वर के लिए 20 और ब्रॉन्ज के लिए 15 अंक दिए जाते हैं. टीम इवेंट में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप या एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए 15, सिल्वर के लिए 10 और ब्रॉन्ज के लिए 7 अंक दिए जाते हैं. इसके अलावा किसी और टूर्नामेंट में उपलब्धी पर अंको का फैसला समिति करती है. वहीं क्रिकेट जैसे नॉन ओलिंपिक खेलों के नामित खिलाड़ियों पर भी वही फैसला करते हैं.

राजीव गांधी खेल रत्न: रोहित शर्मा (क्रिकेटर), विनेश फोगाट (रेसलर), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), रानी रामपाल (हॉकी), मरियप्पन थान्गावेलु (पैरा ओलंपियन)

अर्जुन पुरस्कार : अतनु दास (तीरंदाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), चिराग चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), सूबेदार मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), इशांत शर्मा (क्रिकेट) दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (अश्वारोही), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो खो), दत्तू बबन भोकानल (रोइंग), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), दिव्या काकरान (कुश्ती), राहुल अवारे (कुश्ती)), सुयश नारायण जाधव (पैरा स्विमिंग), संदीप (पैरा एथलेटिक्स) मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी)।

ध्यानचंद पुरस्कार : कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), जिंसी फिलिप्स (एथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुगंर्डे (बैडमिंटन), एन. उषा (मुक्केबाजी), लाखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी)), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे. रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), दिवंगत सचिन नाग (तैराकी), नंदन पी. बाल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती)।

Last Updated : Aug 22, 2020, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.