ETV Bharat / sports

सौरभ ने फाइनल्स में बनाया विश्व रिकॉर्ड, मनु भी जीती - Qualification Round

विश्व में नंबर चार सौरभ चौधरी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में 246.9 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया.

मनु भाखर सौरभ चौधरी
मनु भाखर सौरभ चौधरी
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने शुक्रवार को यहां फाइनल्स में 246.9 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड के साथ अधिक स्कोर बनाया और राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब जीता.

हरियाणा की मनु भाखर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल्स में पहला स्थान हासिल किया.

सौरभ चौधरी
सौरभ चौधरी

विश्व में नंबर चार सौरभ और विश्व में नंबर दो मनु अपने क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहे और फिर फाइनल्स जीतने में सफल रहे.

सौरभ ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन दौर में 590 का स्कोर बनाया और फिर फाइनल में 246.9 के स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा.

डकार रैली के दौरान हुई दुर्घटना से फ्रेंच राइडर चेरपिन की मौत, देखिए VIDEO

मनु भाखर
मनु भाखर

फाइनल्स का विश्व रिकॉर्ड 246.5 अंक है जो उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक के नाम है.

दूसरी तरफ मनु ने क्वालीफाईंग में 580 अंक बनाये और शीर्ष स्थान हासिल किया. इसके बाद उन्होंने फाइनल्स में 239.3 अंक बनाकर जीत दर्ज की. तमिलनाडु की श्री निवेथा दूसरे और उत्तर प्रदेश की नेहा तीसरे स्थान पर रही.

नई दिल्ली: भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने शुक्रवार को यहां फाइनल्स में 246.9 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड के साथ अधिक स्कोर बनाया और राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब जीता.

हरियाणा की मनु भाखर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल्स में पहला स्थान हासिल किया.

सौरभ चौधरी
सौरभ चौधरी

विश्व में नंबर चार सौरभ और विश्व में नंबर दो मनु अपने क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहे और फिर फाइनल्स जीतने में सफल रहे.

सौरभ ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन दौर में 590 का स्कोर बनाया और फिर फाइनल में 246.9 के स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा.

डकार रैली के दौरान हुई दुर्घटना से फ्रेंच राइडर चेरपिन की मौत, देखिए VIDEO

मनु भाखर
मनु भाखर

फाइनल्स का विश्व रिकॉर्ड 246.5 अंक है जो उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक के नाम है.

दूसरी तरफ मनु ने क्वालीफाईंग में 580 अंक बनाये और शीर्ष स्थान हासिल किया. इसके बाद उन्होंने फाइनल्स में 239.3 अंक बनाकर जीत दर्ज की. तमिलनाडु की श्री निवेथा दूसरे और उत्तर प्रदेश की नेहा तीसरे स्थान पर रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.