ETV Bharat / sports

संजीव राजपूत ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में दिखाई शानदार फॉर्म - Dr. Karni Singh Shooting range

भारत के सीनियर पुरुष निशानेबाज संजीव राजपूत ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अंतरराष्ट्रीय ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल 3पी टी1 में जीत हासिल की है.

Sanjeev Rajput
Sanjeev Rajput
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुके संजीव ने 19 निशानेबाजों में 1181 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. वो दूसरे स्थान पर काबिज ऐश्वर्य प्रताप सिंह से दो अंक आगे हैं, जो संभवत: टोक्यों में उनके जोड़ीदार हो सकते हैं.

  • Inaugurated the newly constructed, 162 bedded, world class Sports Hostel at the Dr. Karni Singh Shooting Range in New Delhi. The Sports Hostel is a beautiful building which has premium facilities like Air Conditioned Rooms, Utility Area for Athletes, a Spacious Dining Area. pic.twitter.com/mD6yoi9DXS

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब के युवा अभय सिंह शेखोन भी शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने जूनियर और सीनियर पुरुष स्कीट टी-1 में जीत हासिल की. महिला स्कीट में, गनीमत शेखोन ने 13 खिलाड़ियों में पहला स्थान हासिल किया. वहीं जूनियर टी-1 में रैज ढिल्लन ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- कोरोना मामले बढ़ने के कारण ओलंपिक टॉर्च प्रदर्शनी टाली गई

पुरुष स्कीट में गुरजोत सिंह ने क्वालीफिकेशन राउंड में 121 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं अभय शेखोन 120 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि आगामी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय निशानेबाजों के कंधों पर बहुत सारी उम्मीदें हैं. रिजिजू ने गुरुवार को डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के परिसर में रिहायशी हॉस्टल का उद्घाटन करने के दौरान यह बात कही.

रिजिजू ने कहा, "इस समय निशानेबाजी प्राथमिकता वाला खेल है. हमें निशानेबाजी से काफी उम्मीदें हैं. भारत में जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं का बहुत बड़ा भंडार है. टोक्यो ओलंपिक के लिए हमारे पास निशानेबाजी से काफी कोटा है."

नई दिल्ली: ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुके संजीव ने 19 निशानेबाजों में 1181 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. वो दूसरे स्थान पर काबिज ऐश्वर्य प्रताप सिंह से दो अंक आगे हैं, जो संभवत: टोक्यों में उनके जोड़ीदार हो सकते हैं.

  • Inaugurated the newly constructed, 162 bedded, world class Sports Hostel at the Dr. Karni Singh Shooting Range in New Delhi. The Sports Hostel is a beautiful building which has premium facilities like Air Conditioned Rooms, Utility Area for Athletes, a Spacious Dining Area. pic.twitter.com/mD6yoi9DXS

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब के युवा अभय सिंह शेखोन भी शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने जूनियर और सीनियर पुरुष स्कीट टी-1 में जीत हासिल की. महिला स्कीट में, गनीमत शेखोन ने 13 खिलाड़ियों में पहला स्थान हासिल किया. वहीं जूनियर टी-1 में रैज ढिल्लन ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- कोरोना मामले बढ़ने के कारण ओलंपिक टॉर्च प्रदर्शनी टाली गई

पुरुष स्कीट में गुरजोत सिंह ने क्वालीफिकेशन राउंड में 121 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं अभय शेखोन 120 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि आगामी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय निशानेबाजों के कंधों पर बहुत सारी उम्मीदें हैं. रिजिजू ने गुरुवार को डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के परिसर में रिहायशी हॉस्टल का उद्घाटन करने के दौरान यह बात कही.

रिजिजू ने कहा, "इस समय निशानेबाजी प्राथमिकता वाला खेल है. हमें निशानेबाजी से काफी उम्मीदें हैं. भारत में जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं का बहुत बड़ा भंडार है. टोक्यो ओलंपिक के लिए हमारे पास निशानेबाजी से काफी कोटा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.