हैदराबाद: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) चोट के कारण आगामी यूएस ओपन (US Open) से हट गई हैं. उनके कोहनी में चोट लगी है. सानिया ने मंगलवार सुबह एक सोशल पोस्ट में साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम से हटने का एलान किया. सानिया ने बताया कि दो हफ्ते पहले उन्हें कनाडा में चोट लगी थी, लेकिन तब उन्हें एहसास नहीं था कि यह कितनी गंभीर है. जब उन्होंने स्कैन कराया तो पता चला कि उनकी कुहनी में गंभीर चोट है और ठीक होने में कई सप्ताह लगेंगे. इसके बाद उन्होंने यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है और कहा है कि इस चोट की वजह से उनके संन्यास के प्लान में बदलाव होगा.
35 साल की सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, मैं हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और यूएस ओपन से हट गई हूं. यह ठीक नहीं है और गलत समय पर है, यह मेरे रिटायरमेंट प्लान को भी बदल देगा. मैं आपको आगे बताते रहूंगी.
यह भी पढ़ें: एआईएफएफ चुनाव दो सितंबर को, नामांकन गुरुवार से
छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मिर्जा के लिए 2022 का साल कुछ खास नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलियन ओपन से लेकर विंबलडन और फ्रेंच ओपन में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उम्मीद लगाई जा रही थी कि यूएस ओपन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सानिया टेनिस से संन्यास लेंगी, लेकिन इस टूर्नामेंट से उनके बाहर होने के बाद उनके फैंस काफी निराश हैं. सानिया मिर्जा विमेंस डबल्स इवेंट में नंबर-1 रही हैं. सानिया ने करियर में छह खिताब जीते हैं. इनमें तीन विमेंस डबल्स और तीन मिक्स्ड डबल्स टाइटल शामिल हैं.