नई दिल्ली : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) संन्यास लेने जा रही हैं. दुबई टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Tennis Championships) 19 फरवरी से शुरू हो रही है जिसमें वो आखिरी बार खेलती दिखेंगी. 36 साल की सानिया की फिटनेस ठीक नहीं है जिसके कारण संन्यास लेने का फैसला किया है. उसका बेटा 4 साल का हो गया, जिसके साथ वह समय बिताना चाहती हैं.
सानिया मिर्जा ने दुबई में एक टेनिस अकादमी शुरू की है जिसमें वो संन्यास के बाद नए खिलाड़ियों को तैयार करती नजर आऐंगी. उन्होंने पिछले साल संंन्यास लेने का ऐलान किया था कि वह 2022 के आखिर में संन्यास लेंगी. लेकिन बीते साल वो अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं.
माना जा रहा है कि चोट के कारण यूएस ओपन नहीं खेल सकी थीं जिसमें उन्होंने तलाक लेने का ऐलान करना था. ऐसे में सानिया इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी और उसके बाद यूएई में चैम्पियनशिप खेलकर टेनिस से रिटायर हो जाऐंगी.
पिछले साल किया था संन्यास लेने का फैसला : सानिया ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि, 'मैं पिछले साल ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स के बाद ही संन्यास लेना चाहती थी. लेकिन कोहनी में चोट के कारण यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के कारण ऐसा नहीं हो सका. यही वजह है कि दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद संन्यास लुंगी'
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से की है शादी : सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से 2010 में शादी की थी. 30 अक्टूबर, 2018 को सानिया ने बेटे को जन्म दिया था. साल 2022 में पाकिस्तानी मीडिया में सानिया और शोएब के तलाक की खबरें सामने आईं थीं. ये भी चर्चाएं चलीं थी कि दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक हो चुका है.
सानिया को मिले हैं ये पुरस्कार
टेनिस स्टार सानिया ने कईं चैंपियनशिप जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. टेनिस में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार (2004), पद्म श्री (2006), राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (2015) और पद्म भूषण (2016) से सम्मानित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Hockey world cup : इंग्लैंड एक बार भी नहीं बना चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बेकरार
सानिया ने 6 बड़ी चैम्पियनशिप में मेडल जीते : सानिया मिर्जा ने डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) जीता है. वो मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) खिताब जीते चुकी हैं.