मेलबर्नः शीर्ष भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय जोड़ी ने अपने दूसरे दौर के मैच में जापान की मकोटो निनोमिया और उरुग्वे के एरियल बेहार को 6-4, 7-6 (11-9) से हराया है. एक घंटे 17 मिनट चले इस मुकाबले के पहले सेट में भारतीय जोड़ी हावी रही. अब उनका 24 जनवरी को क्वार्टर फाइनल में लातवियाई-स्पेनिश जोड़ी जेलेना ओस्टापेंको और डेविड वेगा हर्नांडेज के साथ मुकाबला होगा.
मैच में भारतीय जोड़ी ने राउंड ऑफ 16 के इस मुकाबले का पहला सेट आसानी से जीत लिया. इसका स्कोर 6-4 का रहा. दूसरे सेट में उरुग्वे-जापानी जोड़ी ने मिर्जा-बोपन्ना को जबरदस्त चुनौती दी. हालांकि, मुकाबला टाइब्रेकर तक गया, लेकिन जीत 7(11)-6 (9) के स्कोर से भारतीय जोड़ी के पक्ष में रही. बता दें कि रियो ओलंपिक के सेमीफाइनलिस्ट सानिया और बोपन्ना ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को हराया था.
वहीं, सानिया अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेल रही हैं. 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने इस महीने की शुरूआत में घोषणा की थी कि वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली वुमेंस टेनिस एसोसिएशन 1000 प्रतियोगिता दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगी. महिला युगल में सानिया और उनकी कजाख जोड़ीदार एना डेनिलिना का ऑस्ट्रेलियन ओपन अभियान रविवार को दूसरे दौर में यूक्रेन-बेल्जियम की एलिसन वान वटवैंक और एनहेलीना कलिनिना से हारकर समाप्त हो गया था. वहीं, बोपन्ना-मिर्जा ने 6 साल पहले 2017 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था.
(इनपुट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः Australian Open: वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्वियातेक टूर्नामेंट से बाहर, क्वार्टर फाइनल में पहुंची एलेना रायबाकिना