ETV Bharat / sports

NBA अकादमी इंडिया के संधू ने FLCA के साथ किया करार - South Asian Games

पंजाब से आने वाले 18 साल के फॉरवर्ड-सेंटर अमान संधू ने कहा है कि बीते तीन साल में एनबीए अकादमी इंडिया ने मेरे खेल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए मजबूत आधारशिला तैयार की है, मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं.

NBA
NBA
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: एनबीए अकादमी इंडिया के प्रॉस्पेक्ट अमान संधू ने वाशिंगटन, पेंसिल्वेनिया के एक प्राइवेट हाई स्कूल फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी (एफएलसीए) के साथ करार किया है. 18 साल के संधू एनबीए अकादमी इंडिया के तीसरे ऐसे पुरुष छात्र-एथलीट हैं, जिन्होंने अमेरिका में हाई स्कूल बास्केटबॉल स्कालरशिप हासिल की है. संधू ने साल 2017 में एनबीए अकादमी इंडिया में प्रवेश लिया था. वो एसीजी-एनबीए जम्प प्रोग्राम के तहत चुने जाने वाले पहले छात्र-एथलीटों में से एक थे.

अमान संधू
अमान संधू

6 फुट 11 इंच लम्बे फॉरवर्ड-सेंटर पंजाब के मोहाली से ताल्लुक रखते हैं और कई हाई प्रोफाइल बास्केटबॉल डेवलपमेंट कैम्प्स का हिस्सा रहे हैं. इनमें बास्केटबॉल विदाउट बार्डर्स एशिया 2018 तथा 2019, एनबीए ग्लोबल कैम्प 2018 (इटली), 2019 एनबीए अकादमी गेम्स तथा सबसे ताजातरीन एनबीए आल स्टार 2020 के दौरान शिकागो में आयोजित बास्केटबॉल विदाउट बार्डर्स ग्लोबल कैम्प में शामिल थे.

संधू ने साल 2019 में भारतीय राष्ट्रीय सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया था और अपने पहले ही प्रयास में टीम के साथ साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था.

अमान संधू, प्रणव प्रिंस और आशय वर्मा
अमान संधू, प्रणव प्रिंस और आशय वर्मा

संधू ने कहा , "मैं ये अवसर प्रदान करने के लिए फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी का शुक्रगुजार हूं. बीते तीन साल में एनबीए अकादमी इंडिया ने मेरे खेल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए मजबूत आधारशिला तैयार की. और इन सबके लिए मैं अपने कोचों का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी क्षमताओं पर भरोसा किया और मुझे हर गुजरते दिन के साथ एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की."

एनबीए अकादमी इंडिया में अमान संधू
एनबीए अकादमी इंडिया में अमान संधू

फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी के सीईओ नैथन रोएसिंग ने कहा, "संधू भारत से आने वाले टॉप प्रॉस्पेक्ट हैं और वो बास्केटबॉल के हमारे स्टाइल में पूरी तरह फिट होते हैं. हम संधू के सतत विकास की प्रक्रिया में शामिल रहेंगे और कालेजिएट स्तर पर उनके खेल में सुधार के लिए उन्हें तैयार करेंगे. हमारे नेशनल अनुसूची के अनुसार, संधू के अब तक के प्लेइंग एक्सपीरिएंस को देखते हुए वो अमेरिका में होने वाले शीर्ष आयोजनों में खुद को आसानी से ढाल सकेंगे."

अमान संधू और प्रणव प्रिंस
अमान संधू और प्रणव प्रिंस

संधू फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी में भारतीय टीम के अपने साथी प्रणव प्रिंस से जुड़ेंगे, जिन्होंने अगस्त में इस स्कूल के साथ करार किया था.

नई दिल्ली: एनबीए अकादमी इंडिया के प्रॉस्पेक्ट अमान संधू ने वाशिंगटन, पेंसिल्वेनिया के एक प्राइवेट हाई स्कूल फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी (एफएलसीए) के साथ करार किया है. 18 साल के संधू एनबीए अकादमी इंडिया के तीसरे ऐसे पुरुष छात्र-एथलीट हैं, जिन्होंने अमेरिका में हाई स्कूल बास्केटबॉल स्कालरशिप हासिल की है. संधू ने साल 2017 में एनबीए अकादमी इंडिया में प्रवेश लिया था. वो एसीजी-एनबीए जम्प प्रोग्राम के तहत चुने जाने वाले पहले छात्र-एथलीटों में से एक थे.

अमान संधू
अमान संधू

6 फुट 11 इंच लम्बे फॉरवर्ड-सेंटर पंजाब के मोहाली से ताल्लुक रखते हैं और कई हाई प्रोफाइल बास्केटबॉल डेवलपमेंट कैम्प्स का हिस्सा रहे हैं. इनमें बास्केटबॉल विदाउट बार्डर्स एशिया 2018 तथा 2019, एनबीए ग्लोबल कैम्प 2018 (इटली), 2019 एनबीए अकादमी गेम्स तथा सबसे ताजातरीन एनबीए आल स्टार 2020 के दौरान शिकागो में आयोजित बास्केटबॉल विदाउट बार्डर्स ग्लोबल कैम्प में शामिल थे.

संधू ने साल 2019 में भारतीय राष्ट्रीय सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया था और अपने पहले ही प्रयास में टीम के साथ साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था.

अमान संधू, प्रणव प्रिंस और आशय वर्मा
अमान संधू, प्रणव प्रिंस और आशय वर्मा

संधू ने कहा , "मैं ये अवसर प्रदान करने के लिए फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी का शुक्रगुजार हूं. बीते तीन साल में एनबीए अकादमी इंडिया ने मेरे खेल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए मजबूत आधारशिला तैयार की. और इन सबके लिए मैं अपने कोचों का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी क्षमताओं पर भरोसा किया और मुझे हर गुजरते दिन के साथ एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की."

एनबीए अकादमी इंडिया में अमान संधू
एनबीए अकादमी इंडिया में अमान संधू

फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी के सीईओ नैथन रोएसिंग ने कहा, "संधू भारत से आने वाले टॉप प्रॉस्पेक्ट हैं और वो बास्केटबॉल के हमारे स्टाइल में पूरी तरह फिट होते हैं. हम संधू के सतत विकास की प्रक्रिया में शामिल रहेंगे और कालेजिएट स्तर पर उनके खेल में सुधार के लिए उन्हें तैयार करेंगे. हमारे नेशनल अनुसूची के अनुसार, संधू के अब तक के प्लेइंग एक्सपीरिएंस को देखते हुए वो अमेरिका में होने वाले शीर्ष आयोजनों में खुद को आसानी से ढाल सकेंगे."

अमान संधू और प्रणव प्रिंस
अमान संधू और प्रणव प्रिंस

संधू फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी में भारतीय टीम के अपने साथी प्रणव प्रिंस से जुड़ेंगे, जिन्होंने अगस्त में इस स्कूल के साथ करार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.