ETV Bharat / sports

सऊदी अरब में डकार रैली के दौरान देखे गए रफ्तार के सौदागर, देखिए रोमांचक VIDEO - dakar rally news

जेद्दा में खेली जा रही डकार रैली के दौरान देखने को मिले शानदार वीडियो जहां कार्लोस सैन्ज जूनियर ने मचाया धमाल.

Sainz ahead after stage one of the Dakar Rally in Saudi Arabia
Sainz ahead after stage one of the Dakar Rally in Saudi Arabia
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:03 PM IST

जेद्दा: कार्लोस सैन्ज़ ने जेद्दा से बिशा तक डकार रैली में कार रेस के शुरुआती चरण में जीत हासिल की, जिसमें स्टीफन पीटरहेलेल को 25 सेकंड से पीछे रह गए.

मार्टिन प्रोकोप तीसरे, लगभग चार मिनट पीछे थे.

ये भी पढ़े: लुईस हैमिल्टन हुए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित, देखिए वीडियो

सैन्ज अब औवरऑल स्टैंडिंग में पीटरहेल्स से 8 सेकंड तक आगे हैं.

वहीं, टोबी प्राइस ने बाइक रेस जीती है.

ये भी पढ़े: Year-Ender 2020: स्पोर्ट्स के इन सितारों ने कहा अपने खेल को अलविदा

केविन बेनावीड्स और मैथियास वेकनर ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर प्राइस के बाद रेस खत्म की.

स्टेज 2 सोमवार (4 जनवरी) को बिशा से वाडी एड-दाशिर तक है.

जेद्दा: कार्लोस सैन्ज़ ने जेद्दा से बिशा तक डकार रैली में कार रेस के शुरुआती चरण में जीत हासिल की, जिसमें स्टीफन पीटरहेलेल को 25 सेकंड से पीछे रह गए.

मार्टिन प्रोकोप तीसरे, लगभग चार मिनट पीछे थे.

ये भी पढ़े: लुईस हैमिल्टन हुए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित, देखिए वीडियो

सैन्ज अब औवरऑल स्टैंडिंग में पीटरहेल्स से 8 सेकंड तक आगे हैं.

वहीं, टोबी प्राइस ने बाइक रेस जीती है.

ये भी पढ़े: Year-Ender 2020: स्पोर्ट्स के इन सितारों ने कहा अपने खेल को अलविदा

केविन बेनावीड्स और मैथियास वेकनर ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर प्राइस के बाद रेस खत्म की.

स्टेज 2 सोमवार (4 जनवरी) को बिशा से वाडी एड-दाशिर तक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.