काहिराः निशानेबाज सागर डांगी (Sagar Dangi) ने शुक्रवार को काहिरा में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भारत के लिए स्वर्ण और रजत पदक जीते. शुक्रवार को चैंपियनशिप के नौवें दिन के समापन पर भारत ने चार और पदक जीते, जिनमें एक स्वर्ण पदक भी शामिल है. भारत के पास अब कुल 30 पदक हो गए हैं, जिनमें 11 गोल्ड, 7 सिल्वर और 12 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं. पदक तालिका में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है.
ये खिलाड़ी जीते चुके हैं मेडल
19 अक्टूबर को रमिता जिंदल (Ramita Jindal) और दिवांशी (Devanshi) ने 10 व 50 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीते थे. वहीं तिलोत्तमा सेन (Tiltorama Sen) ने ब्रान्ज मेडल जीता था. रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और अभिनव चौधरी ने 50 मीटर में सिल्वर मेडल जीते थे. उदयवीर सिद्धू ने जूनियर 25 मीटर और स्टैंडर्ड पिस्टल में दो गोल्ड मेडल जीते हैं. तेजस्विनी 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में ब्रान्ज मेडल जीत चुकी हैं.
रुद्राक्ष, किरण और अर्जुन ने भी जीते गोल्ड
रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, किरण अंकुश जाधव और अर्जुन बबुता की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल (India wins fifth gold in ISSF) जीते है. ईशा सिंह, शिखा नरवाल और वर्षा सिंह ने भारत को मिश्रत मुकाबले में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. रमिता जिंदल, नैंसी और तिलोत्तमा सेन के तिकड़ी ने भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. ऐश्ववर्य प्रताप सिंह तोमर, श्री कार्तिक साबरी राज और विदित जैन ने एयर राइफल में गोल्ड मेडल झटके. पायल खत्री और आदर्श सिंह की मिश्रत टीम 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड झटकने में कामयाब रही.
(पीटीआई-भाषा)