नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस.जयशंकर और खेल मंत्री किरण रिजिजू से मदद मांगने के बाद भारतीय पैरा एथलीट श्रीमंत झा को रोमानिया का वीजा मिल गया. रोमानिया में होने वाले पैरा आर्म-रेसलिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में झा हिस्सा लेंगे, जिसके लिए उन्हें वीजा मिलने में परेशानी हो रही थी.
झा ने बुधवार को ट्विटर के जरिए जयशंकर और रिजिजू से मदद मांगी थी. जयशंकर ने गुरुवार को जवाब देते हुए कहा कि उनका वीजा बन गया है.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, "झा के वीजा को मंजूरी मिल गई है. उन्हें रोमानिया में चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं. दिल्ली में रोमानिया के दूतावास और विदेश मंत्रालय को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद."
यह टूर्नामेंट 26 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच खेला जाएगा. झा ने पिछले महीने स्विस पैरा-आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.