नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब वापसी के लिए तैयार हैं. वनडे सीरीज से पहले म्यूजिक की धुन पर उन्होंने जिम में खूब पसीना बहाया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित जिम में डांस करते नजर आ रहे हैं. रोहित के खुद को फिट और रिफ्रेश रखने का ये फॉर्मूला फैंस को खूब लुभा रहा है.
भारतीय टीम अभी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को खेला जाएगा. बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा घायल हो गए थे. अनफिट रोहित की गैर मौजूदगी में टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन अब रोहित वनडे सीरीज में बतौर कप्तान फिर से वापसी करेंगे.
-
This video made my day 😍 ! Rohit Sharma ❤️ pic.twitter.com/lXNVsf7hLk
— Abhishek 🇮🇳 (@Rohitian4Life) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This video made my day 😍 ! Rohit Sharma ❤️ pic.twitter.com/lXNVsf7hLk
— Abhishek 🇮🇳 (@Rohitian4Life) January 6, 2023This video made my day 😍 ! Rohit Sharma ❤️ pic.twitter.com/lXNVsf7hLk
— Abhishek 🇮🇳 (@Rohitian4Life) January 6, 2023
रोहित का जिम में डांस (Rohit sharma dance video)
रोहित शर्मा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वे इन दिनों जिम में खूब मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वे जिम के अंदर डांस करते नजर आ रहे हैं. रोहित का ये नया अंदाज फैंस के दिलों पर छाया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वही करें, जो आपको मुस्कान दे. उनकी इस पोस्ट पर पत्नी रीतिका सजदेह ने भी कमेंट किया है. रीतिका ने दो ब्लैक दिल के साथ फायर का इमोजी शेयर किया है.
पढ़ें- इराक को मिला एक और मौका, किसको मिलेगी फुटबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी...!
रोहित फिर वापसी के लिए रेडी
रोहित शर्मा ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी. इसी सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग करते हुए उनको चोट लगी थी. इसकी वजह से वे ओपनिंग करने नहीं उतरे थे. जब मैच का 7वां विकेट गिर गया तब रोहित मैदान में उतरे थे. चोटिल होने के बाद भी रोहित ने शानदार पारी खेली थी.
क्रिकेटरों में डांस का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. फिर चाहे वो किसी सॉन्ग की शूटिंग कर रहे हों या जिम में वर्कआउट करते समय में म्यूजिक पर डांस. इससे पहले विरोट कोहली का भी एक डांस वीडियो सामने आया था.
पढ़ें- विराट कोहली का डांस वीडियो, रैप सॉन्ग 'नया शेर' में आएंगे नजर