बेंगलुरू: पिछले साल की पांच बार की विजेता रिद्धिमा दिलावड़ी ने बुधवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पहले चरण में निराशाजनक शुरूआत से उबरते हुए एक अंडर 71 का कार्ड खेला और अमनदीप द्राल के साथ संयुक्त बढ़त बनाई.
रिद्धिमा ने डबल बोगी से शुरूआत की लेकिन अंत में वह बढ़त हासिल करने में सफल रहीं. उन्होंने पहले दौर में पांच बर्डी, दो बोगी और एक डबल बोगी की. अमनदीप ने तीन बर्डी लगाई और एक बोगी की.
मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी
वाणी कपूर ने 10 लाख रूपये की ईनामी राशि के टूर्नामेंट में बोगी से शुरूआत करने के बाद इवन पार का दौर खेला जिससे वह तीसरे स्थान पर चल रही हैं. वह प्रणवी उर्स और अनन्या दातर से एक शॉट आगे हैं जिन्होंने 73 का कार्ड खेला.