ETV Bharat / sports

Golf: रिद्धिमा ने अमनदीप के साथ संयुक्त बढ़त बनाई - Pranavi Urs

गोल्फर रिद्धिमा दिलावड़ी ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पहले चरण में डबल बोगी से शुरूआत की लेकिन अंत में वह बढ़त हासिल करने में सफल रहीं, वहीं अमनदीप द्राल ने पहले चरण में तीन बर्डी लगाई और एक बोगी की.

गोल्फर रिद्धिमा दिलावड़ी
गोल्फर रिद्धिमा दिलावड़ी
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:56 PM IST

बेंगलुरू: पिछले साल की पांच बार की विजेता रिद्धिमा दिलावड़ी ने बुधवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पहले चरण में निराशाजनक शुरूआत से उबरते हुए एक अंडर 71 का कार्ड खेला और अमनदीप द्राल के साथ संयुक्त बढ़त बनाई.

रिद्धिमा ने डबल बोगी से शुरूआत की लेकिन अंत में वह बढ़त हासिल करने में सफल रहीं. उन्होंने पहले दौर में पांच बर्डी, दो बोगी और एक डबल बोगी की. अमनदीप ने तीन बर्डी लगाई और एक बोगी की.

गोल्फर रिद्धिमा दिलावड़ी
गोल्फर रिद्धिमा दिलावड़ी

मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी

वाणी कपूर ने 10 लाख रूपये की ईनामी राशि के टूर्नामेंट में बोगी से शुरूआत करने के बाद इवन पार का दौर खेला जिससे वह तीसरे स्थान पर चल रही हैं. वह प्रणवी उर्स और अनन्या दातर से एक शॉट आगे हैं जिन्होंने 73 का कार्ड खेला.

बेंगलुरू: पिछले साल की पांच बार की विजेता रिद्धिमा दिलावड़ी ने बुधवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पहले चरण में निराशाजनक शुरूआत से उबरते हुए एक अंडर 71 का कार्ड खेला और अमनदीप द्राल के साथ संयुक्त बढ़त बनाई.

रिद्धिमा ने डबल बोगी से शुरूआत की लेकिन अंत में वह बढ़त हासिल करने में सफल रहीं. उन्होंने पहले दौर में पांच बर्डी, दो बोगी और एक डबल बोगी की. अमनदीप ने तीन बर्डी लगाई और एक बोगी की.

गोल्फर रिद्धिमा दिलावड़ी
गोल्फर रिद्धिमा दिलावड़ी

मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी

वाणी कपूर ने 10 लाख रूपये की ईनामी राशि के टूर्नामेंट में बोगी से शुरूआत करने के बाद इवन पार का दौर खेला जिससे वह तीसरे स्थान पर चल रही हैं. वह प्रणवी उर्स और अनन्या दातर से एक शॉट आगे हैं जिन्होंने 73 का कार्ड खेला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.