ETV Bharat / sports

रिद्धिमा ने 67 का कार्ड खेलकर छह शॉट की बढ़त बनायी - महिला प्रो गोल्फ टूर

रिद्धिमा का 36 होल में कुल स्कोर छह अंडर 138 का है जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रणवी उर्स (71) इवन पार 144 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी.

Ridhima cards 67 to open up six-shot lead in first leg of WPGT
Ridhima cards 67 to open up six-shot lead in first leg of WPGT
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:03 PM IST

बेंगलुरू : रिद्धिमा दिलावड़ी ने अंतिम 10 होल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिसकी बदौलत वह गुरूवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के पहले चरण के दूसरे दौर के बाद छह शॉट की बड़ी बढ़त बनाने में सफल रहीं.

ये भी पढ़े:Golf: रिद्धिमा ने अमनदीप के साथ संयुक्त बढ़त बनाई

रिद्धिमा का 36 होल में कुल स्कोर छह अंडर 138 का है जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रणवी उर्स (71) इवन पार 144 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी.

ये भी पढ़े: गोल्फ : थॉमस और इंग्लिश को पहले दौर में बढ़त

पहले दौर के बाद तीसरे स्थान पर चल रही वाणी कपूर दो ओवर 74 का कार्ड खेलने के बावजूद इसी स्थान पर रहीं जबकि अमनदीप द्राल का दिन खराब रहा जिन्होंने 78 का कार्ड खेला जिसमें एक क्वाड्रपल बोगी भी शामिल रही. वह सेहर अटवाल और अनन्या दातर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.

बेंगलुरू : रिद्धिमा दिलावड़ी ने अंतिम 10 होल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिसकी बदौलत वह गुरूवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के पहले चरण के दूसरे दौर के बाद छह शॉट की बड़ी बढ़त बनाने में सफल रहीं.

ये भी पढ़े:Golf: रिद्धिमा ने अमनदीप के साथ संयुक्त बढ़त बनाई

रिद्धिमा का 36 होल में कुल स्कोर छह अंडर 138 का है जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रणवी उर्स (71) इवन पार 144 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी.

ये भी पढ़े: गोल्फ : थॉमस और इंग्लिश को पहले दौर में बढ़त

पहले दौर के बाद तीसरे स्थान पर चल रही वाणी कपूर दो ओवर 74 का कार्ड खेलने के बावजूद इसी स्थान पर रहीं जबकि अमनदीप द्राल का दिन खराब रहा जिन्होंने 78 का कार्ड खेला जिसमें एक क्वाड्रपल बोगी भी शामिल रही. वह सेहर अटवाल और अनन्या दातर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.