ETV Bharat / sports

तैराकी में रिधिमा-अपेक्षा और सुहास को स्वर्ण, प्रज्ञानानंदा ने जीता पैरासीन ओपन का खिताब

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:29 PM IST

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने शनिवार को पैरासिन ओपन ए शतरंज टूर्नामेंट 2022 का खिताब अपने नाम किया. वहीं, कर्नाटक की रिधिमा वीरेंद्र कुमार ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में प्रतियोगिता के नए रिकॉर्ड के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप  रिधिमा वीरेंद्र कुमार  अपेक्षा और सुहास को स्वर्ण  प्रज्ञानानंदा ने जीता पैरासीन ओपन का खिताब  शतरंज टूर्नामेंट 2022  Junior National Swimming Championship  Ridhima Virendra Kumar  Apeksha and Suhas got gold  Pragyanananda won the Paracene Open title  Chess Tournament 2022
जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप रिधिमा वीरेंद्र कुमार अपेक्षा और सुहास को स्वर्ण प्रज्ञानानंदा ने जीता पैरासीन ओपन का खिताब शतरंज टूर्नामेंट 2022 Junior National Swimming Championship Ridhima Virendra Kumar Apeksha and Suhas got gold Pragyanananda won the Paracene Open title Chess Tournament 2022

पैरासिन (सर्बिया): युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने शनिवार को पैरासिन ओपन ए शतरंज टूर्नामेंट 2022 का खिताब अपने नाम किया. इस 16 साल के खिलाड़ी ने नौ दौर के मुकाबले में आठ अंक हासिल किए. वह इस दौरान अजेय रहे और आधे अंक की बढ़त के साथ जीत दर्ज की.

एलेक्जेंडर प्रेडके 7.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अलीशर सुलेमेनोव और भारत के एएल मुथैया ने एक समान सात अंक हासिल किए, लेकिन बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर कजाकिस्तान के सुलेमेनोव ने तीसरा स्थान हासिल किया. भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर वी प्रणव का अभियान अंतिम दौर में प्रेडके से हार के बाद 6.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ. ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण (6.5 अंक) सातवें स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: IOA ने बर्मिंघम में खेलों के लिए 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की

आगामी शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने की तैयारी कर रहे प्रज्ञानानंदा ने भारत की महिला ग्रैंडमास्टर श्रीजा शेषाद्री, लचेजर योर्डानोव (बुल्गारिया), काजीबेक नोगेरबेक (कजाकिस्तान), हमवतन कौस्तव चटर्जी, आर्यस्तानबेक उराजेव (कजाखस्तान) पर शुरुआती छह मैचों में लगातार जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया. प्रेडके ने सातवें दौर में उन्हें बराबरी पर रोका. उन्होंने इसके बाद आठवें दौर में अर्जुन कल्याण को शिकस्त दी और फिर नौवें दौर में सुलेमेनोव के साथ उनका मुकाबला बराबरी पर छूटा.

रिधिमा, अपेक्षा और सुहास को स्वर्ण

कर्नाटक की रिधिमा वीरेंद्र कुमार ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में प्रतियोगिता के नए रिकॉर्ड के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. बेंगलुरू की रिधिमा ने ओलंपियन माना पटेल का 2015 में बनाया एक मिनट 05.00 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़कर एक मिनट 04.96 सेकंड में दूरी पूरी की. संजना प्रभुगांवकर दूसरे और नीना वेंकटेश तीसरे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें: Interview: हम पहला राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे : हॉकी कप्तान

लड़कों के वर्ग में तेलंगाना के सुहास प्रीत एम ने एक मिनट 01.29 सेकंड के साथ स्वर्ण जीता. कर्नाटक के ईशान मेहरा दूसरे और हरियाणा के कृष जैन तीसरे स्थान पर रहे. एक अन्य प्रतिस्पर्धा में महाराष्ट्र की अपेक्षा फर्नांडिस ने 100 मीटर ब्रीस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने नया रिकॉर्ड भी बनाया. कर्नाटक की सानवी राव दूसरे और एस लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे.

पैरासिन (सर्बिया): युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने शनिवार को पैरासिन ओपन ए शतरंज टूर्नामेंट 2022 का खिताब अपने नाम किया. इस 16 साल के खिलाड़ी ने नौ दौर के मुकाबले में आठ अंक हासिल किए. वह इस दौरान अजेय रहे और आधे अंक की बढ़त के साथ जीत दर्ज की.

एलेक्जेंडर प्रेडके 7.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अलीशर सुलेमेनोव और भारत के एएल मुथैया ने एक समान सात अंक हासिल किए, लेकिन बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर कजाकिस्तान के सुलेमेनोव ने तीसरा स्थान हासिल किया. भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर वी प्रणव का अभियान अंतिम दौर में प्रेडके से हार के बाद 6.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ. ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण (6.5 अंक) सातवें स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: IOA ने बर्मिंघम में खेलों के लिए 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की

आगामी शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने की तैयारी कर रहे प्रज्ञानानंदा ने भारत की महिला ग्रैंडमास्टर श्रीजा शेषाद्री, लचेजर योर्डानोव (बुल्गारिया), काजीबेक नोगेरबेक (कजाकिस्तान), हमवतन कौस्तव चटर्जी, आर्यस्तानबेक उराजेव (कजाखस्तान) पर शुरुआती छह मैचों में लगातार जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया. प्रेडके ने सातवें दौर में उन्हें बराबरी पर रोका. उन्होंने इसके बाद आठवें दौर में अर्जुन कल्याण को शिकस्त दी और फिर नौवें दौर में सुलेमेनोव के साथ उनका मुकाबला बराबरी पर छूटा.

रिधिमा, अपेक्षा और सुहास को स्वर्ण

कर्नाटक की रिधिमा वीरेंद्र कुमार ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में प्रतियोगिता के नए रिकॉर्ड के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. बेंगलुरू की रिधिमा ने ओलंपियन माना पटेल का 2015 में बनाया एक मिनट 05.00 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़कर एक मिनट 04.96 सेकंड में दूरी पूरी की. संजना प्रभुगांवकर दूसरे और नीना वेंकटेश तीसरे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें: Interview: हम पहला राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे : हॉकी कप्तान

लड़कों के वर्ग में तेलंगाना के सुहास प्रीत एम ने एक मिनट 01.29 सेकंड के साथ स्वर्ण जीता. कर्नाटक के ईशान मेहरा दूसरे और हरियाणा के कृष जैन तीसरे स्थान पर रहे. एक अन्य प्रतिस्पर्धा में महाराष्ट्र की अपेक्षा फर्नांडिस ने 100 मीटर ब्रीस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने नया रिकॉर्ड भी बनाया. कर्नाटक की सानवी राव दूसरे और एस लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.