पुणे: रिद्धिमान दिलावरी ने बीते सीजन का समापन जहां किया था वहीं से इस सीजन की शुरुआत करने में सफल रही हैं. उन्होंने हीरो महिलो पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी)2020 के पहले चरण के दूसरे दिन गुरुवार का अंत शीर्ष स्थान पर रहते हुए किया.
पहले चरण के पहले दिन रिद्धिमा, पूर्वी उर्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थीं. उन्होंने दूसरे दिन 71 का स्कोर किया. पहले दिन उन्होंने 70 का स्कोर किया था. दो दिन के बाद उनका कुल स्कोर 141 है.
ये भी पढ़े- प्रैक्टिस के दौरान असम की तीरंदाज गंभीर रूप से हुई घायल
वहीं पूर्वी ने दो दिन 70 और 73 का स्कोर किया. वे रिद्धिमान से दो शॉट पीछे हैं. पूर्वी के साथ अमनदीप द्राल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. दूसरे दिन अमनदीप ने 70 का स्कोर किया.
दो दिन के बाद वाणी कपूर का स्कोर 147 है और वे अफशान फातिमा के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.