भोपाल : ऋचा मिश्रा ने 2.24 मिनट के समय में रेस पूरी की. ऋचा मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वो स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ रही है और इसके बाद एशियन एज ग्रुप कंपटीशन में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक की भी तैयारियां लगातार कर रही हैं.
ऋचा मिश्रा ने साल 2015 में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश से मौका मिलेगा तो वो जरूर खेलेंगे क्योंकि मध्य प्रदेश उनके लिए भाग्यशाली है.
अपने निजी जीवन के साथ-साथ स्विमिंग में शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, ''मैं अनमैरिड हूं. अभी तक मेरीं मां और पिता ही मेरे लिए सब कुछ करते हैं. मैं स्विमिंग पर ज्यादा ध्यान देती हूं. मैं सीआरपीएफ को धन्यवाद देती हूं. श्रीमान खजान सिंह मेरे सर है. मुझे जॉब का भी कोई प्रेशर नहीं रहता है. मुझे ट्रेनिंग करने के लिए फ्री छोड़ा गया है. इसलिए मैं सुबह से शाम प्रैक्टिस करती हूं और कॉम्पिटिशन पर ध्यान देती हूं.
नए खिलाड़ियों का भविष्य कैसा है?
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है नए स्विमर का भविष्य काफी अच्छा है. लडकों ने इतना अच्छा किया है कि मेरे पास उसको बताने के लिए कोई शब्द नहीं है. 15 से लेकर 18 साल की लड़कियां बहुत ही अच्छा कर रही है. हर साल वो अपने प्रदर्शन में सुधार कर रही हैं.
FIH की कोशिश, भारत-पाकिस्तान का आमना सामना हो यूरोप में
24 सितंबर से 10वीं एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैम्पियनशिप शुरु होगी. इस खेल प्रतियोगिता में चार स्पर्धाएं होगी जिसमें तैराकी, गोताखोरी, वाटर पोलो और कलात्मक तैराकी शामिल हैं. बेंगलुरु को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है जिसमें मजबूत दल भारत का नेतृत्व करेगा. मेजबान देश के अलावा जापान, चीन, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, मलेशिया और सिंगापुर के शीर्ष तैराक इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
वीरधवल खाड़े और श्रीहरि नटराज जैसे भारतीय तैराकों की नजरें 2020 ओलंपिक के लिए ए क्वालीफिकेशन हासिल करने पर होगी.